Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    In Pics Sonam Kapoor: सोनम कपूर के रेड स्‍वेटर और ब्‍ल्‍यू ड्रेस पर कायल हुए फैंस, विंटर आउटफिट की जमकर तारीफ

    By Rizwan MohammadEdited By:
    Updated: Sun, 24 Nov 2019 04:39 PM (IST)

    Sonam Kapoor Latest Winter Look Viral खूबसूरत अभिनेत्री सोनम कपूर अपनी कलरफुल विंटर ड्रेस को लेकर चर्चा में हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    In Pics Sonam Kapoor: सोनम कपूर के रेड स्‍वेटर और ब्‍ल्‍यू ड्रेस पर कायल हुए फैंस, विंटर आउटफिट की जमकर तारीफ

    नई दिल्‍ली, जेएनएन। Sonam Kapoor Latest Winter Look Viral: खूबसूरत अभिनेत्री सोनम कपूर अपनी कलरफुल विंटर ड्रेस को लेकर चर्चा में हैं। फुल स्‍वेटर और डीप नेक आउटि‍फट के साथ पहनी गई ज्‍वेलरी को लेकर सोनम सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। उनके इस फैशनेबल ड्रेस की तस्‍वीरें खूब पसंद की जा रही हैं। फैंस ने अपनी चहेती अभिनेत्री के ड्रेसिंग सेंस पर अपने अपने अंदाज में रिएक्‍शन दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैशन के मामले में अन्‍य अभिनेत्रियों से ज्‍यादा पॉपुलैरिटी पाने वाली सोनम कपूर इन दिनों फिर से अपनी विंटर ड्रेस को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में वह चिली पहुंची थीं और यहां से आई उनकी इस ड्रेस की तस्‍वीरों को सोशल मीडिया पर खूब सराहना मिल रही है। सोनम ने इस आउटफिट के साथ जो ज्‍वेलरी पहनी हुई है उसे भी फैंस ने खूब पसंद किया है।

    सोनम कपूर ने विंटर ड्रेस में ब्‍ल्‍यू कलर की प्‍लेटेड डीप नेक ड्रेस पहनी हुई है। इसके अलावा उन्‍होंने राउंड नेक शेप के रेड स्‍वेटर को भी पहना हुआ है। रेड स्‍वेटर और ब्‍ल्‍यू ड्रेस के कांबिनेशन में वह काफी खूबसूरत दिख रही हैं। इस खूबसूरती को चार चांद लगा रही है उनकी ज्‍वैलरी। सोनम ने ग्‍लैम लुक के लिए सॉफ्ट मेकअप किया है।

    खूबसूरत अभिनेत्री ने ब्‍ल्‍यू ड्रेस के ऊपर रेड पुलओवर यानी स्‍वेटर पहना है। इससे ऐसा लग रहा है कि वह स्‍कर्ट पहने हुए हैं। उनके स्‍वेटर पर बने लोगो से लुक और भी अच्‍छा आ रहा है। ज्‍वेलरी में सोनम ने मोतियों से जड़ा हुआ नेकलेस पहना हुआ है और इसके अलावा कानों में भी फैशनेबल झुमके पहन रखे हैं।

    सोनम ने हल्‍के मेकअप के साथ बालों को खुला रख है। पैरों में उन्‍होंने ब्‍लैक कलर के बूट पहने हुए हैं जो कि उनके लुक और भी फैशनेबल बनाते हैं। सोनम कपूर ने अपने मेकअप और हेयर स्‍टाइल के लिए स्‍टाइलिस्‍ट ब्रुक हिल को क्रेडिट दिया है। सोनम के इस आउटफिट को फैशन ब्रांड भाने ने डिजाइन किया है।