Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Soda Benefits For Skin: सोडा वॉटर से धोएंगी चेहरा तो होंगे ये अद्भुत फायदे!

    By Ruhee ParvezEdited By:
    Updated: Mon, 27 Sep 2021 06:36 PM (IST)

    Soda Benefits For Skin ब्यूटी इंडस्ट्री ने भी कई तरह के प्रोडक्ट्स लॉन्च किए। मिसेलर वॉटर (Micellar Water) से लेकर क्लिंसिंग वॉटर (Cleansing water) तक। आज दुनियाभर में सुंदरता को लेकर कई तरह के एक्पेरिमेंट्स रोज़ किए जाते हैं।

    Hero Image
    सोडा वॉटर से धोएंगी चेहरा तो होंगे ये अद्भुत फायदे!

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Soda Benefits For Skin: वातावरण में बढ़ता प्रदूषण, धूल, मिट्टी और ख़राब पानी का असर सेहत के साथ त्वचा पर भी पड़ता है। आपकी त्वचा सूरज की हानिकारक किरणों, प्रदूषण, धूल के साथ सारा दिन मेकअप के परत को भी झेलती है। ये सभी चीज़ें त्वचा के पोर्स तक जाती हैं, जिसे साफ करना मुश्किल हो जाता है। इसलिए स्किन एक्सपर्ट्स एक स्किन रुटीन फॉलो करने की सलाह देते हैं, जिससे त्वचा बेहतर तरीके से साफ हो सके और हेल्दी रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी समस्या को देखते हुए ब्यूटी इंडस्ट्री ने भी कई तरह के प्रोडक्ट्स लॉन्च किए। मिसेलर वॉटर (Micellar Water) से लेकर क्लिंसिंग वॉटर (Cleansing water) तक। आज दुनियाभर में सुंदरता को लेकर कई तरह के एक्पेरिमेंट्स जारी हैं। ऐसे ही एक एक्सपेरिमेंट में सोडा या स्पार्कलिंग वॉटर के इस्तेमाल को फायदेमंद बताया जा रहा है।

    असल में जापान में सोडा को त्वचा की हेल्थ के लिए इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, कोरिया में इसे त्वचा के लिए बेहद कारगर माना गया है। दमकती और साफ त्वचा पाने की हसरत वालों ने अपने चेहरे को सोडा से धोना शुरू कर किया और इसके फायदे खुद महसूस किए। पानी की बजाय सोडे से चेहरा धोने से आपके पोर्स में जमी गंदगी और तेल भी साफ हो जाते हैं।

    इस सोडे को शीट मास्क, टोनर और ऐसे ही कई तरह के प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। हालांकि, आप खुद भी घर पर इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।

    त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद सोडा!

    भारत के शीर्ष स्किन एक्सपर्ट्स का कहना है कि मुंह धोने के लिए अगर आप पानी की जगह सोडा का इस्तेमाल करते हैं, तो आपकी त्वचा गहराई से साफ हो सकेगी और पोर्स में फंसी गंदगी भी निक सकेगी। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि नल के पानी की तुलना सोडा का पीएच लेवल (pH level) 5.5 होता है, जो हमारी त्वचा के पीएच लेवल से करीब है। इसके अलावा सोडा में कार्बन डाइऑक्साइड मौजूद होता है, जो त्वचा में रक्त संचार को बढ़ाता है, जिससे आपकी स्किन चमकती है और हेल्दी भी दिखती है।

    लेकिन हो भी सकता है नुकसान

    इसमें कोई शक नहीं है कि सोडा वॉटर नल के पानी की तुलना बेहतर साबित होता है, लेकिन इस बात पर भी ध्यान देना ज़रूरी है कि आप किस तरह के सोडा का उपयोग कर रहे हैं। बाज़ार में उपलब्ध कुछ सोडा वॉटर में कई तरह के कैमिक्लस मिले होते हैं, जो आपकी त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। सोडा वॉटर खरीदते समय ध्यान रखें कि उसमें कैल्शियम, ज़िंक और मैगनेशियम जैसे मिनर्ल्स ज़रूर मौजूद हों।

    Disclaimer: लेख में दिए गए सुझाव और टिप्स सिर्फ सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। अगर आपकी स्किन नाज़ुक है या फिर आप स्किन से जुड़ा किसी तरह का ट्रीटमेंट करवा रही हैं, तो सोडा का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर या त्वचा विशेषज्ञ से ज़रूर सलाह लें।

    comedy show banner
    comedy show banner