Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Skin Care: चेहरे की अंदरूनी सफाई के लिए इस तरह करें फेस टोनर का इस्तेमाल

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Thu, 08 Oct 2020 08:07 AM (IST)

    स्मार्ट दिखने के साथ-साथ आपको अपने स्किन केयर रूटीन की भी सही जानकारी होनी चाहिए। वरना स्किन को नुकसान पहुंच सकता है। वहीं आपको किस तरह का प्रोडक्ट कब कैसे और क्यों लगाना चाहिए इसके बारे में भी।

    चेहरे की अंदरूनी सफाई के लिए टोनर इस्तेमाल करता युवक

    कब और कैसे लगाएं

    मेंस स्किन केयर एक्सपर्ट निक्की शमीम बताते हैं टोनर को चेहरे पर दूसरे स्टेप में लगाना चाहिए। सबसे पहले स्टेप में क्लेंजर या फेस वॉश से चेहरा धोना चाहिए। फिर दूसरे स्टेप में टोनर और तीसरे में स्क्रबिंग व चौथे में स्किन मॉयस्चराइजिंग के बाद लास्ट स्टेप में स्किन से मिलता सनस्क्रीन लगाया जाता है। अगर सभी स्टेप्स को फॉलो किया जाए तो त्वचा की देखभाल करना बहुत आसान हो जाता है। तकरीबन एक महीने में चेहरा आकर्षक दिखने लगता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टोनर और एस्ट्रिंजेंट में अंतर

    एस्ट्रिंजेंट को आमतौर पर सॉल्वेंट एल्कोहॉल से बनाया जाता है। टोनर में एक्कोहॉल भी हो सकता है, लेकिन यह एल्कोहॉल-फ्री भी हो सकता है। एल्कोहॉल-फ्री टोनर, किसी एस्ट्रिंजेंट की तुलना में त्वचा पर ज्यादा माइल्ड होता है। चेहरे की त्वचा की सफाई करने के लिए इनका उपयोग हर दिन भी किया जा सकता है। फेशियल टोनर की तरह, एस्ट्रिंजेंट चेहरे पर दिखने वाले रोमछ्रिद्रों में कमी लाते हैं। हालांकि, एल्कोहॉल स्किन को ज्यादा ड्राई बना सकता है, खासतौर पर अगर त्वचा सेंसिटिव हो तो यह ड्राईनेस और ज्यादा हो सकती है।

    जानें टोनर को

    यह चेहरे पर जमी एक्स्ट्रा धूल-मिट्टी, तेल और मेकअप के निशान को हटाने में मदद करता है। फेस टोनर त्वचा को अच्छी तरह से साफ करता है और स्किन की सतह पर जमी डेड स्किन को हटाने में मदद करता है। रोमछिद्रों को साफ और बंद करने में मदद करके ये चेहरे पर होने वाले मुहांसों से बचाने में भी मदद करता है।

    ध्यान दें

    अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो एल्कोहॉल-फ्री टोनर का ही इस्तेमाल करें। यह त्वचा को किसी तरह का नुकसान नहीं करता और प्राकृतिक चमक बरकरार रखता है। क्लेंजर के पैक पर सल्फेट फ्री लिखा होना जरूरी है, तभी आपकी त्वचा सौम्य और स्वस्थ रहेगी। टोनर को कॉटन बॉल में लेकर चेहरे पर लगाएं। इसे खुद से सूखने दें।

    Pic credit- https://www.freepik.com/free-photo/man-cleaning-face-skin-with-batting-cotton-pads-white-background_5223632.htm#page=1&query=face%20toner&position=36

    comedy show banner
    comedy show banner