Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Skin Care Tips: चेहरे की झाइयां छीन रही हैं आपकी खूबसूरती, तो इन 5 घरेलू नुस्खों से वापस पाएं त्वचा का निखार

    By Harshita SaxenaEdited By: Harshita Saxena
    Updated: Tue, 24 Jan 2023 11:33 AM (IST)

    दाग-धब्बे और झाइयां अक्सर चेहरे का निखार छीन लेती हैं। ऐसे में जरूरी है कि इस समस्या से जल्द से जल्द निजात पाया जाए। अगर आप भी त्वचा में होने वाली झाइयों से परेशान हैं तो इन घरेलू नुस्खों को अपना सकते हैं।

    Hero Image
    चेहरे की झाइयां दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू टिप्स

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Skin Care Tips: त्वचा संबंधी कई सारी परेशानियां अक्सर हमारी खूबसूरती को कम देती हैं। कील-मुहांसों से लेकर दाग-धब्बे और झाइयां तक सभी हमारे चेहरे का निखार छीन लेते हैं। ऐसे में लोग इन समस्याओं से निजात पाने और अपनी खूबसूरती बनाएं रखने के लिए कई सारे ब्यूटी ट्रीटमेंट्स और प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन केमिकल वाले इन प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट्स से कई बार साइड इफेक्ट का खतरा बना रहता है। इतना ही नहीं इन प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट का असर कुछ समय बाद खत्म होने लगता है, जिसकी वजह से फिर वही समस्याएं होने लगती हैं। अगर आप भी चेहरे की झाइयां और दाग-धब्बों से परेशान हैं, तो इन घरेलू नुस्खों की मदद से आप इससे छुटकारा पा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलू और नींबू

    अगर आप चेहरे की झाइयां और दाग-धब्बों से निजात पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आलू और नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। आलू में मौजूद एंजाइम धब्बों को हल्का करते हैं, जबकि नींबू में ब्लीचिंग गुण पाए जाते हैं। ऐसे में यह दोनों चेहरे की झाइयां हटाने में आपके लिए मददगार साबित होंगे। इसके लिए एक आलू के रस में आधा नींबू निचोड़ लें। अब इस घोल को चेहरे पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें और फिर मुंह धो लें। हफ्ते में 2 से 3 बार इसे लगाने से फायदा होगा।

    लाल प्याज

    खाने में इस्तेमाल होने वाली प्याज कई तरह की समस्याओं में कारगर है। सेहत के लिए फायदेमंद प्याज की मदद चेहरे के दाग-धब्बे हल्के किए जा सकते हैं। इसके लिए आपको एक लाल प्याज काटकर गर्म पानी में कुछ देर के लिए भिगोना होगी। अब थोड़ी देर बाद रूई की मदद से इस पानी को झाइयों पर लगाकर 10 मिनट सूखने दें। बाद में साफ पानी से चेहरा धो लें। हफ्ते में दो बार इसे करने से असर नजर आने लगेगा।

    हल्दी और दूध

    औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी हमारे स्वास्थ्य के साथ ही हमारी त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद है। शरीर की कई अंदरूनी और बाहरी समस्या में आराम पाने के लिए हल्दी वाले दूध का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में अगर झाइयों से निजात पाना चाहते हैं, तो इसके लिए भी हल्दी और दूध सहायक साबित होंगे। 2 से 3 चम्मच हल्दी में दूध मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस फेस मास्क को दाग-धब्बों वाली जगह पर लगाएं और 20 मिनट बाद मुंह धो लें।

    चावल

    इन दिनों ब्यूटी केयर के लिए चावल के आटे और पानी का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। अगर आप भी चेहरे पर मौजूद झाइयां दूर करना चाहते हैं तो इसके लिए चावल के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए चावल को एक कटोरी में आधे घंटे के लिए भिगोकर रखें और बाद में इस पानी को छानकर अलग रख लें। चावल के इस पानी के रोजाना टोनर की तरह चेहरे पर लगाने से फायदा मिलेगा।

    शहद

    कई गुणों से भरपूर शहद भी हमारी त्वचा के लिए काफी लाभदायक है। स्किन को मुलायम और हाइड्रेड बनाने के लिए आप शहद का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं, दाग-धब्बों और झाइयों के लिए भी शहद काफी फायदेमंद है। दो चम्मच शहद में 2 चम्मच नींबू का रस डालकर इसे अच्छे से मिला लें। अब इसे चेहरे पर लगाकर 15 से 20 मिनट तक सूखने दें और बाद में पानी से मुंह धो लें।

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik

    comedy show banner
    comedy show banner