Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Skin Care Tips: एंटी एजिंग गुणों से भरपूर होता है चावल का स्टार्च, ऐसे इस्तेमाल करेंगे तो मिलेंगे बेमिसाल लाभ

    Updated: Mon, 24 Jun 2024 10:28 PM (IST)

    क्या आप जानते हैं कि खूबसूरत और जवां त्वचा पाने के लिए चावल का इस्तेमाल कितना फायदेमंद साबित हो सकता है? जहां एक ओर केमिकल से भरपूर ब्यूटी प्रोडक्ट्स न सिर्फ आपकी स्किन को डैमेज करते हैं बल्कि बजट के हिसाब से भी कई लोगों के लिए काफी महंगे होते हैं। ऐसे में आप चावल का स्टार्च (Rice Starch) यूज करके बेमिसाल फायदे पा सकते हैं।

    Hero Image
    त्वचा पर शानदार निखार ला सकता है चावल का स्टार्च, बस ऐसे करना होगा इस्तेमाल (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Skin Care Tips: आज इस आर्टिकल में आपको चावल के स्टार्च का फेस पैक बनाने और इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका बताने जा रहे हैं। बता दें, एंटी-एजिंग प्रॉपर्टीज से भरपूर इस मास्क की मदद से आप बढ़ती उम्र के साथ होने वाली झुर्रियों पर भी लगाम लगा सकते हैं। आइए फटाफट जान लीजिए कि यंग, ग्लोइंग और कोमल त्वचा पाने के लिए किस तरह चावल के स्टार्च का इस्तेमाल किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चावल स्टार्च का फेस पैक बनाने के लिए सामग्री

    • चावल का स्टार्च- 1 बड़ा चम्‍मच
    • अंडे का सफेद भाग- 1 छोटा चम्‍मच
    • हल्‍दी पाउडर- 1 चुटकी

    यह भी पढ़ें- हफ्ते में 3 बार करें Green Tea Face Pack का इस्तेमाल, चेहरे पर दिखेगा जादूई निखार

    चावल स्टार्च का फेस पैक बनाने की विधि

    • चावल स्टार्च का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले चावल को गैस पर रखकर पका लें।
    • फिर जब चावल पक जाए तो इससे स्टार्च को निकालकर अलग बर्तन में डाल लें।
    • इसके बाद इस स्टार्च में एग व्हाइट और हल्दी पाउडर डाल दें।
    • फिर इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर पैक बना लें।
    • इसके बाद इसको अपने साफ चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं।
    • फिर इसे फेस पर करीब 10 मिनट तक लगाकर सूखाएं।
    • इसके बाद इसे ठंडे पानी से धोकर साफ कर लें।
    • बस फिर फेस पर कोई मॉइस्‍चराइजर लगाकर हल्‍के हाथों से मसाज कर लें।

    त्वचा को मिलेंगे ये शानदार फायदे

    • चावल के स्टार्च का फेस पैक लगाने से आपकी स्किन टाइट होती है और साथ ही त्वचा में निखार भी आता है।
    • इस फेस पैक की मदद से आप त्वचा के दाग-धब्बे भी कम कर सकते हैं।
    • त्वचा को चमकदार बनाने के लिहाज से भी इस फेस पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है।
    • फेस की टैनिंग या कालेपन को दूर करने में भी यह फेस पैक काफी फायदेमंद साबित होता है।
    • इस फेस पैक की मदद से आपकी डेड स्किन भी रिमूव होती है।

    यह भी पढ़ें- इन आदतों की वजह से तेज होती है Ageing की प्रक्रिया, जवानी में ही दिखने लगेंगे बूढ़े

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।