Skin Care Tips: स्किन के ओपन पोर्स से हैं परेशान, तो आजमाएं ये घरेलू उपाय
Skin Care Tips स्किन पर बड़े पोर्स होने के कई कारण हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए लोग क्रीम-पाउडर का इस्तेमाल करते हैं जो काफी महंगे होते हैं। आज आपको ...और पढ़ें

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Skin Care Tips: स्किन पर कई छोटे-छोटे पोर्स होते हैं। ये स्किन को हाइड्रेट और नॉरिश करने का काम करते हैं। जब ये पोर्स बड़े हो जाते हैं, तो इससे स्किन डैमेज होने लगता है। ओपन पोर्स होने की कई कारण हैं। ज्यादा मेकअप, प्रदूषण आदि के कारण स्किन के पोर्स बड़े हो जाते हैं। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग कई महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। आज इस आर्टिकल में आपको कुछ असरदार घरेलू उपायों के बारे में बताएंगे, जिसे आजमा कर आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
- चेहरे के ओपन पोर्स से छुटकारा पाने के लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। रोजाना इससे चेहरे पर अच्छी तरह मसाज करें। इससे स्किन की एक्सट्रा ऑयल निकलने में मदद मिलेगी और ये बड़े पोर्स धीरे-धीरे छोटे हो सकते हैं।
- मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल से भी ओपन पोर्स से राहत मिल सकती है। इसके लिए आप मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें, अब इसे चेहरे पर लगाएं। सूख जाने के बाद पानी से धो लें।
- नीम में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो स्किन के बड़े पोर्स से राहत दिलाने में मदद करते हैं। इसके लिए आप नीम की पत्तियों को पीस कर चेहरे पर लगाएं, 15-20 मिनट बाद साफ पानी से धो लें।
-दही के इस्तेमाल से स्किन की कई समस्याएं दूर होती हैं। ये ओपन पोर्स को छोटा करने में भी मदद करता है। रोजाना दही को चेहरे पर लगाएं, कुछ देर बाद इसे साफ कर लें। आपको फर्क नजर आ सकता है।
- ओपन पोर्स को छोटा करने के लिए आप आइस क्यूब का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। नियमित रूप से आप आइस क्यूब को चेहरे पर लगाएं। इससे खुले पोर्स से छुटकारा मिल सकता है।
Disclaimer: लेख में दिए गए सुझाव और टिप्स सिर्फ सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। किसी भी तरह के सवाल या परेशानी हो तो फौरन अपने डॉक्टर से सलाह करें।
Picture Courtesy: Freepik

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।