Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Skin Care: त्वचा के लिए साबुन या बॉडी वॉश किसका इस्तेमाल है ज्यादा फायदेमंद, जानें यहां

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Sat, 06 Aug 2022 01:22 PM (IST)

    Skin Care अपने शरीर को साफ रखने और त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए नहाना जरूरी है। ताकि आपको एलर्जी खुजली और अन्य किसी भी तरह की स्किन प्रॉब्लम नहीं हो। इसके लिए सबसे जरूरी है आप सही साबुन या बॉडी वॉश का प्रयोग करें।

    Hero Image
    Skin Care: जानें त्वचा के लिए साबुन या वॉडी वॉश में से क्या है बेहतर

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Skin Care: लेकिन आजकल लोगों में इस बात को लेकर अधिक चर्चा हो रही है कि त्वचा के लिए साबुन अच्छा है या बॉडी वॉश। हालांकि दोनों के ही अपने-अपने फायदे होते हैं। साबुन भी स्किन पर जमा गंदगी को साफ करने का काम करता है और बॉडी वाश भी शरीर पर जमा इंप्योरिटीज साफ करता है। तो चलिए हम आपको बताते हैं साबुन या बॉडी वॉश में से कौन सा त्वचा के लिए फायदेमंद रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉडी वॉश और साबुन के फायदे

    मॉइस्चराइजिंग

    बॉडी वॉश लिक्विड फॉर्म में होते हैं। इनसे स्किन संबंधी परेशानियां किसी दूसरे को नहीं फैलती। बॉडी वॉश शरीर को मॉइस्चराइज करता है। जबकि साबुन से नहाने पर शरीर में रूखापन रहता है। साबुन को दूसरे भी इस्तेमाल करते हैं और साबुन खुला रहता है। लेकिन बॉडी वॉश पैक रहता है और इसे भीतर से छुआ भी नहीं जा सकता है।

    ड्राई स्किन

    जिन लोगों की स्किन ड्राई रहती है वो लोग बॉडी वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि बॉडी वॉश में ऐसे हाइड्रेटिंग इंग्रीडिएंट्स होते हैं जो शरीर को मॉइश्चराइज करते हैं। बॉडी वॉश ड्राई स्किन वालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। हालांकि बाजार बहुत से तरह के साबुन भी उपलब्ध हैं जो आम सोप के मुकाबले ड्राई स्किन के लिए अधिक फायदेमंद होते हैं। 

    सेंसिटिव स्किन

    सेंसिटिव स्किन वाले लोग बॉडी वॉश का प्रयोग कर सकते हैं क्योंकि स्किन सेंसिटिव होने के कारण जब वह किसी दूसरे का प्रयोग किए हुए साबुन का इस्तेमाल करते हैं तो उससे उनको स्किन एलर्जी हो सकती है। इसके साथ ही आपको गंभीर त्वचा रोग जैसे सोरायसिस, एक्ने आदि है तो भी आप बॉडी वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे यह परेशानी अन्य किसी और को नहीं फैलेगी और उस बॉडी वॉश को घर के बाकी लोग भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आमतौर पर साबुन को घर के सभी सदस्य इस्तेमाल करते हैं। जो त्वचा के लिए ठीक नहीं होता और स्किन एलर्जी होने की संभावना होती है।

    ऑइली स्किन

    ऑइली स्किन वालों के लिए बॉडी वॉश बहुत ही फायदेमंद हो सकता है। क्योंकि इसमें ऐसे इंग्रीडिएंट्स होते हैं जो स्किन से ऑइली तत्त्वों को बाहर निकालते हैं। जिन लोगों की स्किन ऑइली होती है वह बॉडी वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, बायो सोप ऑयली स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करता है। जिन साबुन में बादाम, मारगोसा और नारियल तेल होता है उस साबुन को भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि ये पोषक गुण होते हैं। जो ऑइली स्किन के लिए वालों के लिए फायदेमंद होता है। इसके साथ ही इन साबुन में हल्दी भी मिलाई जाती है जो एंटी बैक्टीरियल होती है।

    बैक्टीरियल इंफेक्शन

    अगर आपको किसी तरह का बैक्टीरियल इंफेक्शन है तो साबुन का प्रयोग करें। क्योंकि साबुन को आप उस जगह लगा सकते हैं जहां वह इंफेक्शन हुआ है।

    पर्यावरण संरक्षण

    बॉडी वॉश के कंटेनर पर्यावरण को हानि पहुंचाते हैं। अगर आप पर्यावरण हितैषी हैं तो साबुन का प्रयोग कर सकते हैं।

    ट्रैवलिंग में ईज़ी

    अगर आप अधिकतर एक स्थान से दूसरे स्थान आते-जाते रहते हैं। तो आपके लिए बॉडी वॉश ही सबसे अच्छा ऑप्शन होगा। क्योंकि हर जगह गीले साबुन को ले जाना मुश्किल होता है। शरीर को साफ रखने के लिए बॉडी वॉश और साबुन दोनों ही फायदेमंद होते हैं। लेकिन भारत में अधिक संख्या में लोग साबुन से नहाना पसंद करते हैं। क्योंकि बॉडी वॉश के मुकाबले साबुन थोड़ा सस्ता पड़ता है। कीटाणुओं से दूर रहने और अपनी त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए आप अपनी जरूरत के अनुसार साबुन या बॉडी वॉश को चुन सकते हैं। इस समय बाजार में सभी तरह के साबुन और बॉडी वॉश उपलब्ध हैं। 

    (Shreedha Singh , Co-Founder T.A.C- The Ayurveda Co. से बातचीत पर आधारित)

    Pic Credit- freepik