Sawan Mehndi Designs: सावन में हाथों को सजाना है सिंपल लेकिन खूबसूरती मेंहदी से, तो सेव कर लें ये डिज़ाइन्स
Sawan Mehndi Designs सावन माह हरे रंग की चूड़ियों और मेहंदी के लिए अधूरा है। ये कुछ परंपराएं ऐसी हैं जो आज से नहीं सदियों से चली आ रही हैं तो अगर आप भी अपने हाथों को सजाने के लिए सिंपल लेकिन खूबसूरत मेंहदी डिज़ाइन्स की तलाश कर रही हैं तो यहां दिए गए इन डिज़ाइन्स को कर लें सेव।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Sawan Mehndi Designs: सावन, इस शब्द को सुनने भर से एक अलग ही उमंग, उत्साह और आनंद का एहसास होता है। बारिश की हल्की फुहांरे तन और मन भिगो देती हैं। बारिश के बाद प्रकृति की सुंदरता अपने चरम पर होती है। सावन माह से हमारे भारत में तीज-त्योहारों की भी शुरुआत हो जाती है। मतलब अगर सावन को साल का सबसे खुशगवार महीना कहा जाए, तो गलत नहीं होगा।
सावन माह में महिलाओं के श्रृंगार का भी खास महत्व होता है। हरे रंग की चूड़ियां, हरे रंग की साड़ी के साथ मेंहदी लगाने का भी बहुत महत्व होता है। जो न सिर्फ आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ाती है, बल्कि आपको अंदर से भी शीतलता प्रदान करती है।
View this post on Instagram
इस माह में महिलाओं के बीच मेंहदी का ऐसा क्रेज देखने को मिलता है, तो बाजार में सबसे ज्यादा भीड़ मेंहदी आर्टिस्ट्स के पास ही नजर आती है। जो डिज़ाइन दिखाओ मिनटों में बनकर तैयार हो जाती है, लेकिन इस दौरान मेंहदी के रेट भी काफी हाई होते हैं, जिसे हर कोई अफोर्ड नहीं कर सकता। कई जगहों पर तो मेंहदी के डिज़ाइन के हिसाब से रेट फिक्स होते हैं, तो अगर आप खुद से मेंहदी नहीं लगवा सकती और फुल हैंड मेंहदी लगवाना आपके बजट से बाहर है, तो हम आपके लिए ऐसे डिज़ाइन्स लेकर आए हैं, जो सिंपल होने के साथ खूबसूरत भी हैं, तो तुरंत सेव कर लें ये डिज़ाइन्स।
View this post on Instagram
यहां दिए गए डिज़ाइन्स को आप हाथ के आगे या पीछे किसी भी हिस्से पर लगा सकती हैं। एक और खास बात कि थोड़ी-सी मेहनत कर आप खुद से ही ये डिज़ाइन्स लगा सकती हैं। मतलब पैसे भी बच जाएंगे और हाथों पर मेंहदी भी रच जाएगी।
View this post on Instagram
मेंहदी का रंग गाढ़ा करने के उपाय
- मेंहदी का रंग डार्क करने के लिए लगाने के बाद उस पर नींबू-चीनी का घोल कॉटन की मदद से लगाते रहें।
- रंग गहरा चढ़ा, इसके लिए मेंहदी को छुड़ाने के बाद हाथों पर सरसों का तेल लगाकर कुछ देर रखें। तुरंत पानी का इस्तेमाल न करें।
- इसके अलावा तवे गर्म कर उस पर लौंग की कुछ कलियां रखें और इसके धुएं से हाथों को सेंके। इससे भी रंग गहरा चढ़ता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।