Sidharth-Kiara Wedding Looks: शादी के लिए कियारा ने चुना पिंक कलर का जोड़ा, सिद्धार्थ का लुक भी रहा बेहद खास
Sidharth-Kiara Wedding Looks कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंध गए। उनकी शादी की फोटोज़ सोशल मीडिया पर आते ही वायरल ...और पढ़ें

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Sidharth-Kiara Wedding Looks: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मोस्ट फेवरेट कपल एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी फाइनली 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंध ही गए। दोनों ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में धूमधाम से सात फेरे लिए। अब इस कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं , जिन्हें देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि ये कपल मेड फॉर इच अदर है। सिद्धार्थ और कियारा ने शादी की तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा, "अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है। हम अपने सफर में आपका आशीर्वाद और प्यार चाहते हैं।"
शादी के जोड़े में कियारा बेहद खूबसूरत नजर आईं तो वहीं सिद्धार्थ भी दूल्हे के लुक में काफी डैशिंग नजर आए। तो किस डिज़ाइनर के ड्रेस में नजर आए कियारा और सिड, यहां जानें इसकी पूरी डिटेल्स।
मनीष मल्होत्रा के एम्प्रेस रोज़ लहंगे में नजर आईं कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी मशहूर फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के एम्प्रेस रोज़ लहंगे में नजर आईं। जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही हैं। वह अपने आउटफिट में काफी स्टनिंग लग रही थीं, लहंगे में बारीक कढ़ाई की गई है। पूरे आउटफिट में स्वारोवस्की क्रिस्टल लगे थे। जो उनके ब्राइडल लुक में चार चांद लगा रहे थे। लहंगे के साथ कियारा ने स्वीटहार्ट नेकलाइन का मैचिंग ब्लाउज पहना था और हैवी एम्बेलिश्ड दुपट्टा लिया था।
जूलरी रही बेहद खास
कियारा ने लहंगे के साथ डायमंड चोकर, स्टड इयरिंग्स, मांग टीका और बैंगल्स पहने थे। ये जूलरी हैंड-कट डायमंड से बनी है जिसमें रेयर जांबियन मोती लगे हुए थे। फोटोज़ में कियारा अपनी डायमंड रिंग को फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं। हाथों में खूबसूरत डायमंड जड़े कलीरे पहना है और लहंगे से मैच करता हुआ लाइट पिंक कलर का चूड़ा।
सिद्धार्थ मल्होत्रा का स्पेशल वेडिंग ड्रेस
सिद्धार्थ ने भी अपनी शादी के लिए मनीष मल्होत्रा द्वारा डिज़ाइन की गई मैटेलिक गोल्ड कलर की शेरवानी चुनी। एंब्रॉयडरी वाली इस गोल्डेन शेरवानी के साथ मैचिंग पजामे और साफे में सिद्धार्थ बहुत हैंडसम लग रहे थे। शेरवानी के साथ उन्होंने मनीष मल्होत्रा का पोल्की ज्वेलरी 'रानीवाला 1881' हार पहना था। जिसमें बेहद महीन अनकट डायमंड जड़े हुए थे।
Pic credit- sidmalhotra/Instagram

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।