Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shaving Tips: इलेक्ट्रिक रेज़र का कैसे करें इस्तेमाल और किन बातों का रखें ध्यान, जानें यहां

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Sat, 20 Aug 2022 10:02 AM (IST)

    Shaving Tips बेहतर शेविंग और ग्रूमिंग के लिए बेस्ट है इलेक्ट्रिक रेज़र। यह कई तरह की बीयर्ड को शेप देने के काम आता है। लेकिन कई बार हम इसका सही तरह से यूज नहीं कर पाते। ऐसे में इसका इस्तेमाल कैसे करें और किन बातों का ध्यान रखें जानें यहां।

    Hero Image
    Shaving Tips: इलेक्ट्रिक रेजर का ऐसे करें इस्तेाल

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Shaving Tips: परफेक्ट बीयर्ड के लिए घर में इलेक्ट्रिक रेज़र का इस्तेमाल आम है। यह छोटा-सा गैजेट कहीं भी कैरी किया जा सकता है। कुछ पुरुष इसका इस्तेमाल बखूबी कर लेते हैं और कुछ लोगों को इसके साथ मिलने वाले तरह-तरह के शेविंग अटैचमेंट को यूज करना नहीं आता। इस लेख के जरिए जानते हैं कैसे किया जा सकता है इलेक्ट्रिक रेज़र का इस्तेमाल।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कूलिंग सिस्टम जरूरी

    आजकल ऐसे इलेक्ट्रिक रेज़र भी आ रहे हैं, जिनमें कूलिंगं सिस्टम का भी इंतजाम होता है। दरअसल कुछ फॉइल शेवर्स में एल्युमिनियम बार लगे होते हैं, जो दाढ़ी के बाद चेहरे को ठंडा रखने का काम करते हैं। ये बार फॉइल के पास ही लगे हेोते हैं और तापमान को 20 डिग्री तक कम कर देते हं। यह त्वचा तक गर्माहट को आने नहीं देते और पूरी शेव के दौरान पुरुषों को जलन महसूस नहीं होती। लेकिन इन रेज़र से चेहरे की रेडनेस में कोई कमी नहीं आती। इससे स्किन इरीटेशन में कुछ हद तक आराम जरूर मिल सकता है। बाजार में ऐसे शेवर्स भी मिल रहे हैं जो चेहरे के हिसाब से काम करते हैं। उनमें ब्लेड्स अलग-अलग काम करते हुए चेहरे के आकार के हिसाब से शेव करते हैं। इनसे कट लगने की आशंका कम होती है।

    जब इसे खरीदें

    ऐसा रेज़र खरीदें, जो वैट ड्राई दोनों शेविंग पर काम कर सके। ड्राई शेविंग तब करनी चाहिए, जब आपके पास कम समय हो। वैट शेविंग इसलिए अच्छी मानते हैं क्योंकि इसमें फोम लगने से दाढ़ी के बाल मुलायम हो जाता हैं। वहीं सही रेजर चेहरे के डेड सेल्स को रिमूव करने का काम भी आता है। ध्यान रखें, ऑयल बेस्ड शेविंग क्रीम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

    परफेक्ट शेप पहली बार में नहीं

    ध्यान रखें कि त्वचा, क्रीम के साथ एडजस्ट होने में समय लेती है। रेज़र भी आपके हाथ और चेहरे के साथ तालमेल बिठाने में समय लेता है इसलिए पहली बार में जरूरी नहीं कि शेव परफेक्ट बने। आमतौर पर दाढ़ी जिस दिशा में बढ़ रही होती है, उसी दिशा में शेव करने की सलाह दी जाती है। लेकिन इलेक्ट्रिक रेज़र के साथ उलटा करना होता है।

    (पर्प सलॉन, नोएडा के ग्रूमिंग एक्सपर्ट निक्की शमीम से बातचीत पर आधारित)

    Pic credit- freepik