Scarf Styling Ideas: जैकेट हो या स्वेटर, लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए ऐसे करें स्कार्फ को उसके साथ कैरी
Scarf Styling Ideas सर्दियों में गले को कवर करके रखना जरूरी होता है जिसके लिए हम स्कार्फ कैरी करते हैं लेकिन वही नैक अराउंड स्टाइल लुक को थोड़ा बोरिंग बनाता है। तो और किन तरीकों से कर सकती हैं स्कार्फ कैरी जान लें यहां।
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Scarf Styling: स्कार्फ न सिर्फ आपको सर्दी से बचाता है और कंफर्टेबल रखता है बल्कि सही तरीके से कैरी करने पर ये आपके लुक को स्टाइलिश और अट्रैक्टिव भी बनाता है। स्कार्फ पहनना ऐसे तो आसान लगता है लेकिन जब बात स्टाइल की आती है तो कैसे क्या करना है ये समझ ही नहीं आता। तो आइए जानते हैं स्कार्फ स्टाइलिंग के आइडियाज़। साथ ही किस ड्रेस के साथ किस तरह का स्कार्फ किया जा सकता है मैच।
नेक रैप
यह सबसे सिंपल तरीका है स्कार्फ को गले में एक रोल करके पहनना। जो डेनिम से लेकर कुर्ती व साड़ी सभी पर जंचता है। इसे आप बिना मिरर देखें भी सही से कैरी कर सकती हैं। गर्दन में रोल फंस रहा हो तो इसे अपनी सुविधानुसार ढीला कर लें।
फॉर ऑन नेक
स्कार्फ को बीच से फोल्ड करें जिससे उसके दोनों सिरे एक छोर पर हो जाएं और लूप दूसरे छोर पर। स्कार्फ को गले में लपेटते हुए ट्विस्ट करें। अब बचे हुए दोनों सिरों में से एक को लूप के ऊपर से निकालें और दूसरे सिरे को लूप के नीचे से। इस स्टाइल को आप कैजुअल ड्रेस के साथ पहन सकती हैं।
बो स्टाइल
स्कार्फ को अपने गले में लपेटें और अपने कॉलर बोन के पास एक ढीली नॉट बांधें। जिस तरह जूते के फीते बांधे जाते हैं उसी तरह अपने स्कार्फ के दोनों सिरों को एक बड़े फ्लॉपी बो का आकार देते हुए बांधें। हाई हील्स के साथ किसी भी पार्टी या ओकेज़न पर यह स्टाइल सूट करेगा।
ब्रेड रैप अराउंड
इस स्कार्फ को गले में इस तरह से लटकाएं कि दोनों सिरे सामने की ओर झूलने लगे। एक सिरा छोटा व दूसरा लंबा रखें। लूप बनाने के लिए लंबे सिरे को 2 बार गले के चारों ओर इस तरह से लपेंटे कि अंतिम सिरा सामने की ओर आ जाए। दोनों सिरों को दो अलग-अलग लूप में डालकर निकालें। इसे स्ट्रेट कुर्ती, टॉप के साथ पहन सकते हैं।
लॉन्ग स्कार्फ टाई
स्कार्फ अगर लंबा है तो कोई बात नहीं। इससे आप कई स्टाइल भी बना सकती हैं या फिर गर्दन में डालकर छोड़ दें। यह स्टाइल भी कुर्ती व डेनिम पर बनाई जा सकती है।
Pic credit- freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।