Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेलो लेडीज! सावन पर हाथों में रचा रही हैं मेहंदी? रंग गहरा करने के लिए अपनाएं 3 सीक्रेट टिप्स

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 08:22 PM (IST)

    अगर इस सावन आप चाहती हैं कि आपकी मेहंदी की लाली दूर से ही चमके और उसका रंग इतना पक्का हो कि हर कोई आपसे इसका राज पूछे तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं 3 ऐसे सीक्रेट टिप्स (Dark Mehndi Tips) जो आपकी मेहंदी को देंगे बेमिसाल गहरा रंग।

    Hero Image
    सावन पर मेहंदी के रंग को नेचुरली गाढ़ा करेंगे 3 टिप्स (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सावन का महीना आते ही हर महिला के मन में मेहंदी रचाने (Sawan Mehndi) की चाह उठती है। हाथों पर रची मेहंदी जितनी गहरी रंगत देती है, उतनी ही खूबसूरत लगती है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि सारी मेहनत के बाद भी मेहंदी का रंग उतना गहरा नहीं आता, जैसा हम चाहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी इस सावन अपनी मेहंदी का रंग गहरा बनाना चाहती हैं, तो इस आर्टिकल में बताए गए 3 सीक्रेट टिप्स (Dark Mehndi Tips) अपनाकर देख सकती हैं।

    नींबू और चीनी का कमाल

    मेहंदी लगाने के बाद, जब वह थोड़ी सूखने लगे और हल्की पपड़ी बनने लगे, तब एक मिश्रण तैयार करें। एक कटोरी में थोड़ा-सा नींबू का रस और चीनी मिलाकर घोल लें। रुई की मदद से इस घोल को अपनी सूखी मेहंदी पर हल्के हाथों से लगाएं। नींबू का रस मेहंदी के रंग को ऑक्सीडाइज करने में मदद करता है, जिससे रंग गहरा आता है। वहीं, चीनी मेहंदी को नमी देती है, जिससे वह लंबे समय तक हाथों पर चिपकी रहती है और रंग बेहतर चढ़ता है। इस प्रोसेस को 2-3 बार दोहराएं जब तक मेहंदी पूरी तरह सूख न जाए।

    यह भी पढ़ें- Sawan Mehndi Designs: सावन में हाथों पर रचाएं ये लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन, मिलेगा शिव-शक्ति का आशीर्वाद

    लौंग के धुएं का जादू

    यह एक पुराना और आजमाया हुआ नुस्खा है। जब आपकी मेहंदी पूरी तरह सूख जाए और आप उसे उतारने वाली हों, उससे पहले एक तवे पर कुछ लौंग गरम करें। जब लौंग से धुआं निकलने लगे, तो अपने हाथों को सावधानी से उस धुएं के ऊपर रखें (ध्यान रहे हाथ जले नहीं)। लौंग का धुआं मेहंदी के रंग को गहरा करने में शानदार काम करता है। यह मेहंदी के पिगमेंट को एक्टिवेट करता है, जिससे रंग में काफी अंतर आता है। इस उपाय को 5-10 मिनट के लिए करें।

    बाम का करें यूज

    मेहंदी उतारने के बाद, अपने हाथों को पानी से न धोएं। इसके बजाय, सूखे हाथों पर थोड़ा-सा विक्स वेपोरब या कोई भी बाम हल्के हाथों से लगाएं। बाम की गर्मी और उसमें मौजूद तत्व मेहंदी के रंग को हाथों पर सेट करने में मदद करते हैं। इससे न केवल मेहंदी का रंग गहरा होता है, बल्कि वह अधिक समय तक टिका भी रहता है। मेहंदी लगाने के कम से कम 10-12 घंटे तक हाथों को पानी से दूर रखने की कोशिश करें।

    यह भी पढ़ें- Sawan Mehndi: सावन के दिनों में क्यों लगाई जाती है मेहंदी? फैशन नहीं मां पार्वती से जुड़ा है कनेक्शन