Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sawan 2022 Mehndi Designs: सावन के इस खास मौके पर हाथों को सजाएं इन खूबसूरत मेंहदी डिज़ाइन्स से

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Mon, 18 Jul 2022 02:08 PM (IST)

    Sawan 2022 Mehndi Designs सावन माह में अगर आप हाथों पर मेंहदी रचाने की सोच रही हैं और इसके लिए डिज़ाइन की तलाश कर रही हैं तो यहां दिए गए इन सिंपल डिज़ाइन्स को आप कर सकती हैं ट्राय।

    Hero Image
    Sawan 2022 Mehndi Designs: सावन में इन मेंहदी डिज़ाइन्स से सजाएं अपने हाथ

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Sawan 2022 Mehndi Designs: सावन माह हिंदू धर्म में बहुत ही शुभ और पावन माह माना जाता है। इस महीने भगवान शिव की पूजा-अराधना की जाती है, उनके लिए व्रत रखा जाता है। कुंवारी से लेकर विवाहित महिलाएं तक सावन सोमवार का व्रत रखती हैं। जहां कुंवारी कन्याएं मनचाहे वर प्राप्ति के लिए तो विवाहित महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए कामना करती हैं। सावन माह में श्रृंगार का भी बहुत महत्व है। सुहागिन महिलाओं के सौभाग्य का प्रतीक होता है श्रृंगार। जिसमें सबसे खास होता है हाथों को मेंहदी से सजाना। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तो अगर आप सावन माह में मेंहदी लगाने के लिए खूबसूरत और आसान डिज़ाइन्स की तलाश कर रही हैं तो यहां दिए गए डिज़ाइन्स आ सकते हैं आपके काम।

    शिव-पार्वती की डिज़ाइन वाली मेंहदी

    सावन माह शिव-पार्वती की पूजा-अराधना का महीना है तो आप मेंहदी में भी इन्हें शामिल कर सकती हैं। भगवान की तस्वीर के अलावा आप उनके अलग-अलग प्रतीकों को भी डिज़ाइन्स का हिस्सा बना सकती हैं। 

    फ्लोरल डिज़ाइन मेंहदी

    एवरग्रीन डिज़ाइन है फ्लोरल मेंहदी, जिससे न सिर्फ सावन महीने में बल्कि शादी-ब्याह में भी हाथों को सजाया जा सकता है।ये डिज़ाइन आसान भी है और खूबसूरत भी।  

    अरेबियन मेंहदी डिजाइन

    अरेबियन मेंहदी की खासियत है कि ये डिजाइन सिंपल होने के बाद भी बेहद खूबसूरत लगती है। सबसे अच्छी बात कि उन्हें खुद से भी लगाया जा सकता है। इस मेंहदी में आप एक साथ कई सारे एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। मतलब जियोमेट्रिक, फ्लोरल, शेडेड, जालीदार जैसे कई डिज़ाइन्स को अरेबियन स्टाइल में ट्राय किया जा सकता है।

    शेडेड मेंहदी डिजाइन्स

    किसी भी सिंपल डिज़ाइन को खूबसूरत बनाना हो तो उसमें शेड वाला ट्रिक ट्राय करें। शेड के लिए आप टूथब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं। वरना कीप का तो ऑप्शन है ही। 

    Pic credit- freepik

    comedy show banner
    comedy show banner