Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samatha Ruth Prabhu: बॉस लेडी लुक से लेकर ग्लैमरस गर्ल तक सामंथा अपने स्टाइल स्टेटमेंट से करती हैं इंप्रेस

    By Ritu ShawEdited By: Ritu Shaw
    Updated: Tue, 21 Feb 2023 12:30 PM (IST)

    Samatha Ruth Prabhu देशभर में मौजूद सामंथा के फैंस उनकी डेली लाइफ रूटीन फिटनेस से लेकर आउटफिट तक हर चीज पर नजर रखते हैं। यहां देखें उनके 5 बेहतरीन आउटफिट्स जिनकी मदद से आप अपने अपकमिंग इवेंट के लिए खुद को तैयार कर सकती हैं।

    Hero Image
    Samatha Ruth Prabhu: बॉस लेडी लुक से लेकर ग्लैमरस गर्ल तक सामंथा अपने स्टाइल स्टेटमेंट से करती हैं इंप्रेस

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Samantha Ruth Prabhu: भारतीय फिल्म अदाकारा सामंथा रूथ प्रभु ने टॉलीवुड के बाद बॉलीवुड में भी अपना जलवा बिखेरना शुरू कर दिया है। देशभर में मौजूद सामंथा के फैंस उनकी डेली लाइफ रूटीन, फिटनेस से लेकर आउटफिट तक हर चीज पर नजर रखते हैं। एक्ट्रेस ने कई बार अपने आउटफिट के जरिए कुछ यूनीक करने की कोशिश की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां देखें सामंथा रूथ प्रभु के कुछ स्टनिंग लुक्स-

    1. सामंथा रूथ प्रभु का ऑफ शोल्डर व्हाइट कॉर्सेट टॉप और वाइड लेग पैंट ईविंग पार्टीज के लिए बेहतरीन ऑप्शन है, जिस उन्होंने हेवी ईयरिंग्स, स्मोकी आई और ग्लॉसी लिप्स के साथ स्टाइल किया है।

    2. सामंथा की प्लंजिंग नेक लाइन वाली यह स्ट्रैपी गाउन काफी ग्लैमरस है, जिसे आप अपने स्पेशल डेट नाइट के लिए कैरी कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने एक बार फिर बोल्ड आउटफिट को मिनिमल मेकअप और फिश ब्रेड के साथ स्टाइल कर फैंस को काफी इंप्रेस किया है।

    3. एक्ट्रेस का ये व्हाइट फ्रिल बैकलेस टॉप किसी फेरी टेल जैसी वाइब दे रहा है। अपने टॉप को सैम ने नेवी ब्लू वेल्वेट पैंट्स के साथ स्टाइल किया है। साथ ही आउटफिट को हाईलाइट करने के लिए लो बन, सिंपल स्टड ईयरिंग्स और न्यूड लिप्स का सहारा लिया है।

    4. ब्रंच डेट प्लान कर रही हैं तो सामंथा की यह क्रॉप टॉप जंप सूट एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। क्योंकि यह ग्लैमरस होने के साथ ही कम्फर्टेबल भी है। लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने केवल ईयरिंग्स का सहारा लिया है।

    5. सामंथा का ये प्रिंटेड लॉन्ग गाउन दिन से लेकर रात तक किसी भी मौके के लिए एक शानदार आउटफिट है। इसके डीप प्लजिंग नेकलाइ और बेल स्लीव्स ड्रेस को और भी खूबसूरत बना रहे हैं। वहीं सैम ने इसे चेन और मिनी ईयरिंग्स के साथ स्टाइल कर और भी खूबसूरत बना दिया है।

    यह थे सामंथा के कुछ बेहतरीन लुक्स।

    comedy show banner
    comedy show banner