ब्लैकहेड्स ने कर दिया है परेशान? सिर्फ एक तौलिए से पाएं इससे छुटकारा; इस्तेमाल करने का तरीका है आसान
आजकल हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है। लड़कियां इसके लिए कई तरीके अपनाती हैं जिनमें महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खे शामिल हैं। ब्लैकहेड्स एक आम समस्या है जो चेहरे की सुंदरता को कम कर देते हैं। गर्म तौलिये से ब्लैकहेड्स को आसानी से हटाया जा सकता है। बस इसे सही तरीके से इस्तेमाल करना आना चाहिए।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आज के समय में खूबसूरत दिखने की चाहत हर किसी को होती है। लड़कियां अपनी खूबसूरती निखारने के लिए न जानें कौन-कौन से तरीके अपनाती हैं। कोई बाजार से महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदकर लाता है तो कुछ घरेलू नुस्खे अपनाती हैं। लेकिन कई बार उन्हें एक ऐसी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिससे न केवल उनका लुक खराब होता है, बल्कि सुंदरता पर भी दाग लग जाता है।
जी हां, हम ब्लैकहेड्स की बात कर रहे हैं। ये आमतौर पर नाक, चिन और माथे पर दिखाई देते हैं। हम कितनी बार स्क्रब करते हैं और पैक लगाते हैं, लेकिन ये फिर से आ ही जाते हैं। हालांकि, कुछ घरेलू तरीके भी हैं जिनकी मदद से आप ब्लैकहेड्स से छुटकारा पा सकते हैं। न कोई महंगे प्रोडक्ट की जरूरत पड़ेगी, न ही किसी रूटीन की, बस जरूरत है तो सिर्फ एक तौलिए की। आज हम आपको अपने इस लेख में तौलिए से ब्लैकहेड्स हटाने के कुछ तरीके बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं विस्तार से -
तौलिया कैसे करता है काम?
- गर्म तौलिया पोर्स खोलता है और गंदगी को साफ करता है।
- तौलिये की बनावट से स्किन पर हल्की एक्सफोलिएशन होती है।
- खास बात तो ये है कि ये केमिकल फ्री हाेता है।
तौलिए से कैसे हटाएं ब्लैकहेड्स?
- सबसे पहले फेसवॉश करें।
- अब एक साफ-सुथरा और मुलायम तौलिया लें।
- उसे गर्म पानी में भिगोकर निचोड़ लें।
- पानी हल्का गुनगुना ही हो।
- इसे दो मिनट के लिए चेहरे पर रखें।
- अब उसी तौलिए को ब्लैकहेड्स वाले हिस्सों पर हल्के से रगड़ें।
- इससे ब्लैकहेड्स हट जाएंगे।
- अब चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
- इसके बाद चेहरे पर माॅइश्चराइजर लगा लें।
ये तरीके भी आएंगे काम
- रोजाना स्टीम लेने से भी ब्लैकहेड्स की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।
- दालचीनी और नींबू का लेप लगाने से भी ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होगा। साथ ही ब्लैकहेड्स भी हट जाएंगे।
- बेकिंग सोडा नेचुरल एक्सफोलिएंट है। बेकिंग सोडा का पेस्ट बनाकर ब्लैकहेड्स पर लगाने से छुटकारा मिलेगा।
क्यों हो जाते हैं ब्लैकहेड्स?
- प्रदूषण के कारण
- ऑयली स्किन के कारण
- स्किन पर डेड सेल्स का जम जाना
- स्किन के पोर्स का बड़ा होना
- हार्मोनल बदलाव
यह भी पढ़ें- ना स्ट्रिप्स की जरूरत, ना पार्लर का खर्च! Black Heads हटाने के लिए आजमाएं 4 नुस्खे; फिर देखें कमाल
यह भी पढ़ें- महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स नहीं, ये 5 आदतें त्वचा को बनाएंगी ग्लोइंग; दिनभर खिला-खिला दिखेगा चेहरा
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।