Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Glowing Skin Tips: चेहरे पर चाहिए इंस्टेंट चमक, तो कच्चे दूध में मिलाकर लगाएं ये एक चीज़

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka Singh
    Updated: Tue, 22 Aug 2023 07:12 AM (IST)

    Glowing Skin Tips अगर आप चाहते हैं चेहरे पर इंस्टेंट निखार तो इसके लिए पॉर्लर का महंगा ट्रीटमेंट लेने की जगह कच्चे दूध के साथ करें केले का इस्तेमाल। ये दोनों ही स्किन को हेल्दी व चमकदार बनाते हैं। आइए जानते हैं कैसे ये पहुंचाता है स्किन को फायदा साथ ही कैसे और कब करना है इस फेस पैक का इस्तेमाल।

    Hero Image
    Glowing Skin Tips: ग्लोइंग स्किन के लिए असरदार फेस पैक

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Glowing Skin Tips: कहीं शादी- पार्टी में जाना है लेकिन फेशियल कराने के लिए पार्लर जाने का वक्त नहीं, तो ऐसे में चेहरे का ग्लो बढ़ाने के लिए क्या करें, इसे लेकर हैं एकदम क्यूलेस। ऐसे में यहां दिए गए फेस पैक को करें ट्राई। जो पूरी तरह से नेचुरल है और बेहद असरदार भी। इस फेस पैक को आप सिर्फ इस्टेंट ग्लो के लिए ही नहीं, बल्कि नॉर्मली भी इस्तेमाल कर सकती हैं। क्योंकि यह चमक बढ़ाने के साथ आपकी स्किन को सॉफ्ट भी बनाता है और सबसे जरूरी कि बढ़ती उम्र के असर को रोकने में भी कारगर है। आइए जान लेते हैं इसके बारे में। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्किन के लिए दूध और केले से बने फेस पैक के फायदे

    स्किन की गहराई से सफाई के लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल कोई नया नहीं है, बल्कि काफी पहले से किया जा रहा है। कच्चे दूध को एक नेचुरल स्किन व्हाइटनिंग एजेंट के रूप में जाना जाता है। वहीं जब आप इसमें केला मिलाकर लगाते हैं, तो इसके फायदे डबल हो जाते हैं। इससे चेहरे की चमक तो बढ़ती ही है साथ ही ड्राइनेस दूर होती है और चेहरा एकदम सॉफ्ट हो जाता है।

    कैसे करें फेस पैक को तैयार

    - केले का एक छोटा टुकड़ा लें और उसमें थोड़ा सा दूध मिला लें।

    - हाथों से मैश करके इसका पेस्ट बना लें।

    - चाहें तो इसमें थोड़ा सा कॉफी पाउडर भी मिला सकते हैं। इससे और ज्यादा असर देखने को मिलता है।

    - चेहरे को अच्छे से धो लें फिर इस पैक को अप्लाई करें। 

    - 15 मिनट बाद चेहरा धो लें।

    - मुंह धोने के लिए फेस वॉश या साबुन का इस्तेमाल न करें।

    कब लगाएं?

    केले और दूध के इस पेस्ट को इस्तेमाल करने का सही समय सुबह या शाम है। दोपहर को इसे लगाना अवॉयड करें। ये फेस पैक पूरी तरह से नेचुरल है, तो हर तरह की स्किन के लिए है फायदेमंद। 

    Pic credit- freepik