Randeep Hooda Wedding: क्या है 'पोटलोई' जिसे पहन सुर्खियां बटोर रहीं रणदीप की दुल्हनिया, जानें इसकी खासियत
एक बार फिर शादियों का दौर शुरू हो चुका है। वेडिंग सीजन की शुरुआत के साथ ही फिल्मी गलियारों में भी शहनाई गूंजने लगी है। हाल ही में बॉलीवुड एक्टर रणदीप ...और पढ़ें

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Randeep Hooda Wedding: शादियों का सीजन आते ही एक बार फिर शहनाई की गूंज सुनाई देने लगी हैं। आम से लेकर खास इस सीजन कई लोग शादी के बंधन में बंध रहे हैं। फिल्मी गलियारों में भी एक बार शादियों का दौर शुरू हो चुका है। इसी क्रम में हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा भी शादी के बंधन में बंध चुके हैं। एक्टर ने बीते दिन अपने लंबे रिलेशन के लिए गर्लफ्रेंड लिन लैशराम के साथ शादी रचा ली है। सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियोज सामने आते ही चर्चा का विषय बन गए हैं। दरअसल, अभिनेता ने बेहद सादगी से अपनी शादी रचाई, जो अब लोगों का दिल जीत रहा है।
रणदीप ने मणिपुरी स्टाइल में लिन संग शादी की, जिसके बाद से भी उनका वेडिंग लुक सुर्खियां बटोर रहा है। आइए आपको विस्तार से बताते है रणदीप और लिन के इस सिंपल मगर खूबसूरत वेडिंग लुक की खासियत-
यह भी पढ़ें- ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न...लुक में स्टाइल एड करने के लिए आउटफिट्स के हिसाब से चुनें हैडबैंग्स
अभिनेता रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने पारंपरिक मैतेई रीति-रिवाजों के साथ इम्फाल, मणिपुर में शादी रचाई। इस दौरान एक्टर की दुल्हन बनीं लिन मैतेई यानी मणिपुरी दुल्हनों की पारंपरिक पोशाक पोटलोई पहने नजर आईं। इस वेडिंग आउटफिट में उनकी तस्वीर में सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। सभी को उनका यह लुक बेहद पसंद आ रहा है। आइए जानते हैं क्या है पोटलोई जिसे पहन लिन लैशराम रणदीप की दुल्हन बनीं।

क्या है पोटलोई?
पोटलोई पारंपरिक मणिपुरी पोशाक है, जिसे आमतौर पर दुल्हने पहनती हैं। यह मोटे कपड़े और कठोर बांस से बनी एक सिलेंड्रिकल स्कर्ट है, जो साटन के कपड़े और अन्य अलंकरणों से सजी होती है। बात करें लिन के आउटफिट की, तो लिन ने कढ़ाई वाले काले ब्लाउज (जिसे रेशम फ्यूरिट कहा जाता है) के साथ मैरून रंग की पोटलोई पहनी थी। उन्होंने अपने इस ब्राइडल लुक को शीर आइवरी ट्यूल ड्रेप और हैवी नेकलेस के साथ पूरा किया। साथ ही हाथों पर चमकदार हाथ फूल कैरी किए हुए थे।
सुर्खियां बटोर रहा लिन का वेडिंग लुक
लिन की पोटलोई पोशाक में नीचे की तरफ सोने की जरी के काम के साथ-साथ चांदी के धागे से जटिल कढ़ाई भी की गई। साथ ही लेयर्ड नेकपीस, चूड़ियां, कड़ा, हाथफूल, लेयर्ड टियारा, भारी झुमके, मांग-टीका और एक मुकुट उनके लुक में चार चांद लगा रहे थे। मेकअप की बात करें, तो लिन ने सटल बेस मेकअप और मैरून लिप शेड के साथ अपना वेडिंग लुक कंप्लीट किया।
.jpg)
मणिपुरी दूल्हा बन खूब जंचे रणदीप
वहीं, बात करें अभिनेता रणदीप हुड्डा के लुक की, तो अपने इस खास दिन के लिए एक्टर पारंपरिक मणिपुरी दूल्हे बने और सफेद कुर्ता, मैचिंग सूती धोती और सूती शॉल के साथ परफेक्ट लुक लिया। इसके अलावा उन्होंने अपने सिर पर पारंपरिक पगड़ी (कोकीट) भी पहना था। साथ ही उन्होंने अपने माथे पर चंदन का टीका भी लगाया था। अपनी शादी के दिन अभिनेता इस खास पारंपरिक लुक में बेहद हैंडसम लग रहे थे।
यह भी पढ़ें- सर्दियों में दिखना चाहती हैं स्टाइलिश, तो जरूर कैरी करें ये आउटफिट्स, मिलेगा शानदार लुक
Picture Courtesy: Instagram/randeephooda

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।