Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raksha Bandhan Mehndi Designs: बैक हैंड पर लगाने के लिए बेस्ट हैं ये मिनिमल मेहंदी डिजाइन, जरूर करें ट्राई

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 06:09 PM (IST)

    रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2025) की तैयारियों में मेहंदी लगाना भी शामिल है। लेकिन अगर आपके पास समय कम है तो आपको मिनिमल मेहंदी डिजाइन चुनने चाहिए। ये डिजाइन काफी ट्रेंडी खूबसूरत होती हैं और इन्हें लगाने में समय भी कम होता है। आइए रक्षाबंधन के लिए 5 Minimal Back Hand Mehndi Designs देखते हैं।

    Hero Image
    रक्षाबंधन पर रचाएं ये मिनिमल मेहंदी डिजाइन (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2025) का त्योहार हिंदू धर्म में काफी महत्व रखता है। भाई-बहनों का यह त्योहार सावन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस दिन लड़कियां अपने भाइयों को राखी बांधकर उनके मंगल की कामना करती है। वहीं भाई बहन को वचन देते हैं कि वे हमेशा उनकी रक्षा करेंगे। प्रेम से भरे इस त्योहार पर सभी नए कपड़े पहनते हैं, मिठाइयां खाते हैं और महिलाएं मेहंदी (Raksha Bandhan Mehndi Designs) भी लगाती हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन अगर आपने अभी तक मेहंदी नहीं लगाई है और आपके पास ज्यादा समय भी नहीं है, तो आप अपने हाथों पर मिनिमल मेहंदी डिजाइन (Back Hand Minimal Mehndi Designs) लगा सकती हैं। आजकल वैसे भी लोग भरी-भरी मेहंदी लगाना अवॉइड करके मिनिमल डिजाइन्स को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। आइए देखते हैं रक्षाबंधन के लिए कुछ खूबसूरत मिनिमलिस्ट मेहंदी डिजाइन। 

    रक्षाबंधन मेहंदी डिजाइन-1 

    Raksha Bandhan 2025 Mehndi Design

    मिनिमल फ्लोरल पैटर्न की ये मेहंदी डिजाइन रक्षाबंधन के लिए एकदम परफेक्ट है। ये डिजाइन देखने में जितनी खूबसूरत है, लगाने में उतनी ही आसान है। इस मेहंदी डिजाइन के लिए आपको अपने हाथों के बीच में गोलाकार में डिजाइन बनाएं और उंगलियों के ऊपरी हिस्से पर लाइन्स से डिजाइन बनाएं।

    यह भी पढ़ें- Raksha Bandhan Outfit Ideas: राखी पर दिखना है सबसे खूबसूरत, तो ट्राई करें ये ट्रेडिशनल आउटफिट आइडियाज

    रक्षाबंधन मेहंदी डिजाइन-2 

    Raksha Bandhan 2025 Mehndi Design

    ये मेहंदी डिजाइन भी बेहद खूबसूरत है और आप इसे 5-10 मिनट के अंदर लगा सकती हैं। इसके लिए अपनी रिंग फिंगर के पास एक फ्लोरल डिजाइन बनाएं और बेल के डिजाइन में उंगलियों की तरफ ले जाएं। इस डिजाइन को और खूबसूरत बनाने के लिए उंगलियों पर पत्तियों और लाइन्स से डिजाइन बनाएं। 

    रक्षाबंधन मेहंदी डिजाइन-3 

    Raksha Bandhan 2025 Mehndi Design

    ये मेहंदी डिजाइन भी काफी सिंपल लेकिन खूबसूरत है। इसे बनाने के लिए हाथ के बीच में मेहंदी से एक गोलाकार में फूल बनाएं। अब उंगलियों की तरफ से घंटी के आकार में डिजाइन बनाते हुए बीच वाली उंगली की तरफ आएं। अब उंगलियों के ऊपरी हिस्सो पर लाइन्स और बिंदी से डिजाइन रचाएं। ये मेहंदी डिजाइन देखने में काफी सुंदर लगेगी। 

    रक्षाबंधन मेहंदी डिजाइन-4 

    Raksha Bandhan 2025 Mehndi Design

    ये मेहंदी डिजाइन देखने में थोड़ी मुश्किल लग सकती है। लेकिन यकीन मानिए ये काफी आसान है। सबसे पहले हाथों के बीच में गोल आकार में डिजाइन बनाएं। अब उससे जोड़ते हुए बीच वाली उंगली तक फूलों का पैटर्न बनाएं और बाकी उंगलियों पर भी पत्तियों का डिजाइन रचाएं। 

    रक्षाबंधन मेहंदी डिजाइन-5 

    Raksha Bandhan 2025 Mehndi Design

    ये मेहंदी डिजाइन भी हाथों पर काफी खूबसूरत लगती है। इस डिजाइन के लिए हाथों के बीच में फूल का डिजाइन बनाएं और उंगलियों के ऊपरी हिस्से पर मेहंदी फिल करें। ये सिंपल डिजाइन हाथों पर काफी खूब जचती है। 

    यह भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2025 पर बहनों को फील कराना चाहते हैं स्‍पेशल, तो जरूर दें ये 5 तरह के खास ग‍िफ्ट्स