Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raksha Bandhan 2023 Mehndi Designs: रक्षाबंधन पर मेहंदी की इन लेटेस्ट डिजाइन से बढ़ाएं अपनी हाथों की खूबसूरती

    By Jagran NewsEdited By: Saloni Upadhyay
    Updated: Tue, 29 Aug 2023 06:56 PM (IST)

    Latest Mehndi Designs for Raksha Bandhan 2023 कल यानी 30 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। हर भाई-बहन को इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस दिन बहनें खूब सजती-संवरती हैं और स्टाइलिश नजर आने के लिए फैशनेबल ड्रेसेस पहनती हैं। इसके अलावा मेहंदी लगाने का भी रिवाज है। ऐसे में आपके लिए कुछ लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं।

    Hero Image
    Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर ट्राई करें ये मेहंदी के ये लेटेस्ट डिजाइन

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Raksha Bandhan 2023: हर जगह रक्षाबंधन की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है। यह त्योहार देशभर में कल यानी 30 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं। राखी की तैयारी लड़कियां काफी दिनों पहले से ही करने लगती हैं, इस दिन भाई को कैसी राखी बांधनी है, क्या ड्रेस पहननी है, क्या मेकअप करना है आदि। इस दिन मेहंदी लगाने का भी काफी क्रेज होता है। अगर आप भी रक्षाबंधन पर लेटेस्ट मेहंदी की डिजाइन ढूंढ रही हैं, तो हम आपके लिए कुछ बेहतरीन आइडियाज लेकर आए हैं, जिन्हें आप यहां देख सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंडला डिजाइन

    View this post on Instagram

    A post shared by Mehndi By Yasmin Alannah (@mandala_mehndi)

    आजकल मंडला मेहंदी डिजाइन काफी ट्रेंड में हैं। आलिया भट्ट ने भी अपनी शादी में मंडला मेहंदी ही लगाई थी। आप मंडला की खूबसूरच डिजाइन ऑनलाइन सर्च कर सकते हैं। आपको कई प्रकार की मंडला डिजाइन नेट पर मिल जाएंगी।

    अरेबिक

    View this post on Instagram

    A post shared by Laraib Sattar (@arabic_mehndi_designs_7)

    अरेबिक मेहंदी डिजाइन हमेशा से ही सबकी पसंद रही है, लेकिन आजकल अरेबिक में भी कई तरह की डिजाइन देखने मिल रही है। अगर आप बेल बनाकर बोर हो गए हैं, तो आप इसे एक नया टिव्स्ट दे सकते हैं और भाई-बहन की राखी बंधवाते हुए कोई आर्ट बनवा सकते हैं।

    रक्षाबंधन स्पेशल डिजाइन

    रक्षाबंधन पर आप स्पेशल भाई-बहन की साथ वाली पोट्रेट भी हाथों पर बनवा सकते हैं। आजकल हाथों में पोट्रेट बनवाने का भी ट्रैंड चल रहा है।

    मिनिमल डिजाइन मेहंदी

    View this post on Instagram

    A post shared by mehndi designs (@mehndi_designs_collection)

    इस रक्षाबंधन आप मारवाड़ी मेहंदी छोड़कर मिनिमल डिजाइन की मेहंदी का चुनाव करें। इस बार कुछ क्यूट भाई-बहन के फिगर हाथों में बना सकती हैं या राखी बांधते हुए भाई-बहन के हाथों का आकार भी बनवा सकती हैं।

    झुमका या लटकन डिजाइन

    आजकल झुमका या लटकन डिजाइन भी काफी ट्रेंड कर रहा हैं। आप हाथों में झुमका या लटकन जैसे आकार की मेहंदी बना सकती हैं। ये काफी आसान हैं और बहुत मिनिमल डिजाइन हैं।

    Pic Credit: Freepik/Instagram