Rabia Sidhu: खूबसूरती में एक्ट्रेसेस से कई कदम आगे हैं सिद्धू की बेटी, देखें राबिया की कुछ ग्लैमरस तस्वीरें
Rabia Sidhu क्रिकेट के मैदान से लेकर अभिनय जगत तक नवजो सिंह सिद्धू अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं। लेकिन अब बीते कुछ समय से उनकी बेटी राबिया सिद्धू लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई हैं। देखें उनकी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें-

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Rabia Sidhu: इंटरनेट पर आए दिन अलग-अलग फैशन ट्रेंड चर्चा में बने रहते हैं। खासकर सेलिब्रिटीज के स्टाइल अक्सर ग्लैमर वर्ल्ड में सुर्खियों में बने रहते हैं। इन दिनों फैशन की इस दुनिया में सिर्फ एक्ट्रेसेस ही नहीं, बल्कि कई अन्य लोग में अपनी धाक जमाने लगे हैं। इन्हीं लोगों में से एक हैं राबिया सिद्धू। पूर्व दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं। वह आए दिन अपनी खूबसूरत और बोल्ड तस्वीरों से इंटरनेट का पारा बढ़ाती रहती हैं। राबिया को देख यह कहा जा सकता है कि वह अपने बोल्डनेस और खूबसूरती से कई अभिनेत्रियों को टक्कर देती रहती हैं। तो चलिए नजर डालते हैं राबिया सिद्धू की कुछ ग्लैमरस तस्वीरों पर-
बॉडीकॉन ड्रेस
ज्यादातर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली राबिया इंडियन और वेस्टर्न सभी आउटफिट में खूबसूरत लगती हैं। न्यूड शेड की इस बॉडीकॉन ड्रेस में राबिया बला की खूबसूरत लग रही हैं। डीपनेक इस स्ट्रैपी गाउन में राबिया बेहद ग्लैमरस लग रही हैं। साथ ही खुले बाल और मिनिमल मेकअप उनके इस लुक में चार चांद लगा रहे हैं। अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने मैचिंग जूलरी और हाई हील्स कैरी की है।
बैकलेस गाउन
रेड वाइन कलर के इस बैकलेस गाउन में राबिया किसी हुस्न परी से कम नहीं लग रही हैं। फ्लोर लैंथ वाले इस आउटफिट में वह ग्लैमरस अंदाज में पोज देती भी नजर आ रही हैं। इस स्ट्रैपी आउटफिट के साथ खुले और बोल्ड अदाएं उन्हें भी ज्यादा सिजलिंग बना रही हैं।
पैंट-टॉप
पार्टी ड्रेसेस के अलावा राबिया कैजुअल आउटफिट्स में भी काफी सुंदर लगती हैं। ग्रे रंग के इस स्किनी पैंट और ऑफ-शोल्डर वुलन टॉप में वह कहर ढा रही हैं। अपने इस लुक के साथ राबिया ने ब्राउन रंग के बूट्स और खुले बाल रखे हैं, जो उनके इस लुक को काफी कूल बना रहा है।
ब्लैक मोनोकिनी
अपने अलग-अलग आउटफिट्स के अलावा राबिया बीच लुक में गजब लगती हैं। इस ब्लैक रंग की डीप वी-नेकलाइन मोनोकिनी में वह काफी हॉट लग रही हैं। साथ ही अपने इस लुक को और भी ज्यादा ग्लैमरस बनाने के लिए उन्होंने इसके साथ काले रंग की राउंड हैट पेयर की है।
ब्रालेट टॉप एंड शॉर्ट्स
हरे रंग के इस प्रिंटेड आउटफिट में राबिया कई एक्ट्रेसेस को टक्कर देती नजर आ रही हैं। काले रंग के ब्रालेट टॉप और ग्रीन शॉर्ट्स के साथ उन्होंने लॉन्ग श्रग कैरी किया है, जो उनके इस लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहा है। इसके अलावा गोल्डन हाई हील्स और खुले बाल उन्हें और भी स्टनिंग बना रहे हैं।
Picture Courtesy:Instagram
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।