Quirky Style: क्या आपको भी पसंद है नियॉन रंग, तो इन बॉलीवुड सटार्स की तरह करें स्टाइल
Quirky Style अगर आपको भी नियॉन रंग बेहद पसंद आ रहा है लेकिन इसे स्टाइल कैसे करना है ये समझ नहीं आ रहा तो क्यों न इसमें बॉलीवुड एक्टर्स की मदद ली जाए? रणवीर सिंह से लेकर अर्जुन कपूर तकये सभी एक्टर्स बॉलीवुड के स्टाइल आइकन हैं।
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Quirky Style: इस सीज़न सबसे स्टाइलिश रंग है नियॉन! चाहे फैशन रैम्प हो या फिर सेलेब्रिटी स्टाइलिंग, फ्लोरेसेंट रंग की कपड़े और एक्सेसरीज़ स्टाइल को एक नई जान दे देते हैं। हम अक्सर बॉलीवुड की डीवाज़ को इन ज़बरदस्त रंगों को स्टाइल करते देखते हैं, लेकिन आजकल हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर्स भी नियॉन रंग को अपने फैशन में आज़माते नज़र आ रहे हैं।
अगर आपको भी ये रंग बेहद पसंद आ रहा है और इसे स्टाइल करने की सोच रहे हैं, तो बॉलीवुड एक्टर्स इसमें आपकी मदद ज़रूर कर सकते हैं। रणवीर सिंह से लेकर अर्जुन कपूर तक, आइए नज़र डालें कि बॉलीवुड के स्टार्स इन रंगों को कैसे स्टाइल कर रहे हैं।
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह अक्सर फैशन ट्रेंड्स के साथ एक्सपेरिमेंट करते नज़र आते हैं। इसमें कोई शक़ नहीं कि रणवीर सिंह अपने स्टाइल स्टेटमेंट से हम सभी को कभी निराश नहीं करते। जैकेट्स से लेकर सूट कोट्स तक ये एक्टर हर तरह का स्टाइल और रंग कैरी करने में सफल रहता है।
अर्जुन कपूर
Yankee Doodle Do with my Fan & I !!! (Ps - who wore the neon better ??? 😉)
स्वेटशर्ट को किस तरह स्टाइल करना है ये आप अर्जुन कपूर से सीख सकते हैं। इस एक्टर ने लाइम ग्रीन रंग के जैकेट को ब्लू जून्स के साथ स्टाइल किया है।
आयुष्मान खुराना
We just teased you with the trailer of #ShubhMangalZyadaSaavdhan Thanks for your love. 🖤
आयुष्मान अपनी फिल्म के हिसाब से अपने लुक्स के साथ एक्सपेरीमेंट करते रहते हैं और साथ ही फैशन में भी। चाहे सूट्स हों, जैकेट या फिर मोज़े ही क्यों न हों, हमें आयुष्मान का स्टाइल स्टेटमेंट बेहद पसंद है।
दिलजीत दोसांज
अगर आपको विंटर क्लोदिंग पसंद है, तो आपको दिलजीत दोसांज का स्टाइल ज़रूर फॉलो करना चाहिए। जैकेट से लेकर जूते और ट्रेक पैन्ट्स तक, दिलजीत को नियॉन रंग को स्टाइल करना बखूबी आता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।