Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Monsoon Foot Care Tips: बारिश के मौसम में पैरों के इन्फेक्शन से बचे रहने के लिए ऐसे करें उनकी देखभाल

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka Singh
    Updated: Sun, 09 Jul 2023 10:29 AM (IST)

    Monsoon Foot Care Tips अगर आप मानसून सीजन में पैर और नाखूनों में होने वाले इन्फेक्शन से बचे रहना चाहते हैं तो उनकी भी इस मौसम में खासतौर से देखभाल करें। पैरों को भी मानसून सीज़न में बालों और स्किन जितनी ही केयर की आवश्यकता होती है। तो आइए जानते हैं बारिश के मौसम में फुट केयर टिप्स के बारे में।

    Hero Image
    Monsoon Foot Care Tips: बारिश के मौसम में पैरों की देखभाल के टिप्स

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Monsoon Foot Care: बारिश के मौसम में गंदगी और नमी की वजह से इन्फेक्शन होने का खतरा बहुत ज्यादा रहता है। फंगल और बैक्टीरियल इंफेक्शन की वजह से खुजली, दर्द, लालिमा और सूजन भी देखने को मिल सकती है। नाखूनों में फंगल इन्फेक्शन हो सकता है, तो बारिश के मौसम में बालों, स्किन जितना ही जरूरी है पैरों की भी देखभाल करना। इन सभी समस्याओं से बचे रहने के लिए इन आसान तरीकों से रखें अपने पैरों का ख्याल।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैर के नाखूनों को रखें छोटा 

    बारिश के मौसम में इन्फेक्शन होने का खतरा बहुत ज्यादा होता है, तो इस मौसम में हाथ और पैर दोनों के नाखूनों को छोटा रखें। उनमें जमी गंदगी को साफ करते रहें। अगर इस गंदगी को उसी वक्त साफ न किया जाए, तो ये जमा होती रहती है। इन्फेक्शन के साथ ही ये आपके नाखूनों की खूबसूरती भी खराब कर सकती है।

    हाइजीन करें मेंटेन

    मानूसन में बाहर से आने पर भीगे जूते-चप्पल पहनकर घर के अंदर न जाएं, बल्कि घर के बाहर ही जूते, चप्पल और मोजे उतार कर आएं। पैरों को अच्‍छी तरह से साबुन से साफ करें। अगर पूरे दिन आपके पैर पानी में रहे हैं, तो गुनगुने पानी में नमक डालकर कुछ देर पैरों को इसमें डुबोकर रखें। इसके बाद पैरों को पोछकर अच्छी तरह सुखा लें।

    स्क्रबिंग है जरूरी

    बरसात पैरों को साफ, सुंदर और कोमल बनाए रखने के लिए हफ्ते में एक या दो दिन स्क्रबिंग जरूर करें। स्क्रबिंग करने के लिए नारियल या जैतून के तेल में थोड़ी सी चीनी मिलाएं और इससे पैरों के ऊपरी हिस्से और तलबों की स्क्रबिंग करें। इससे डेड स्किन सेल्स हट जाते हैं और त्‍वचा साफ्ट हो जाती है।

    पैर साफ करके सोएं

    बारिश के मौसम में हमेशा पैर साफ करके ही बिस्तर पर जाएं। इससे आप इन्फेक्शन की संभावनाओं को कम कर सकते हैं। पैर साफ करने के बाद नारियल तेल या मॉश्‍चराइजर लगाकर मोजे पहन लें।

    Pic credit- freepik