Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Postpartum Skincare: प्रेग्नेंसी के बाद पाना चाहती हैं आलिया भट्ट जैसी स्किन, तो जानें उनका स्किन केयर रूटीन

    By Ritu ShawEdited By: Ritu Shaw
    Updated: Sun, 19 Feb 2023 11:59 AM (IST)

    Postpartum Skincare प्रेग्नेंसी के दौरान महिला का शरीर अनेकों प्रकार के उतार चढ़ाव के साथ गुजरता है जिसका असर चेहरे पर भी होता है। ऐसे में अगर आपको अपनी पोस्टपार्टम आलिया भट्ट जैसी ग्लोई स्किन चाहिए तो जानें उनका स्किनकेयर रूटीन।

    Hero Image
    Postpartum Skincare: प्रेग्नेंसी के बाद पाना चाहती हैं आलिया भट्ट जैसी स्किन, तो जानें उनका स्किन केयर रूटीन

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Postpartum Skincare: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट हाल ही में मां बनी हैं, लेकिन उनके चेहरे का ग्लो अभी भी बरकरार है या यूं कहें कि उनके चेहरे पर पहले से ज्यादा चमक आ गई है। उन्हें देखकर ऐसा लगता है मानो मातृत्व और गर्भावस्था के सुख के दौरान उनकी त्वचा में कोई बदलाव ही नहीं आया हो। लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि आलिया भट्ट ने खुद अपने यूट्यूब चैनल पर इस बात का जिक्र किया है कि प्रेग्नेंसी के दौरान उनकी स्किन काफी सेंसिटिव हो गई थी और उन्होंने अपनी बहन शाहीन भट्ट के बताए स्किनकेयर रूटीन को अपनाकर अपनी त्वचा का ख्याल रखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने वीडियो में आलिया ने पूरा स्किनकेयर रूटीन शेयर किया है। साथ ही बताया कि उनकी स्किन कॉम्बिनेशन है और कभी-कभी पैची और टी-ज़ोन वाली जगह ऑयली भी हो जाती है। अगर आप भी आलिया जैसी स्किन पाना चाहती हैं तो उनके स्किनकेयर रूटीन को फॉलो कर सकती हैं।

    आलिया भट्ट मॉर्निंग स्किनकेयर रूटीन:

    आलिया भट्ट अपने वीडियो में बताती हैं कि वह सुबह उठने के तुरंत बाद सबसे पहले स्किन क्लींजर का इस्तेमाल करती हैं। आलिया यह भी सलाह देती हैं कि ऐसे टोनर का इस्तेमाल ना करें जो उनकी त्वचा को टाइट करते हैं और रूखा बना देते हैं। इसके बजाय अपने स्किन टाइप के मुताबिक टोनर का इस्तेमाल करना चाहिए।

    टोनर स्टेप पूरा होने के बाद आलिया अपनी स्किन में सीरम का इस्तेमाल करती हैं। सीरम त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है और यह त्वचा के लिए एक सुरक्षा कवच की तरह काम करता है। साथ ही साथ सीरम के इस्तेमाल से त्वचा चिकनी और मुलायम बनती है।

    फेस सीरम के बाद आलिया दिन के समय के लिए बेहद लाइट बेस्ड मॉइश्चराइजर लगाती हैं। क्‍योंकि अगर आप हैवी मॉइस्‍चराइजर लगाती हैं तो त्‍वचा ऑयली और चिपचिपी हो सकती है। हालांकि, अगर आप बहुत ठंडी जगह पर हैं तो आपको हैवी मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए।

    आलिया अपने मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन के 5वें स्टेप में सनस्क्रीन का इस्तेमाल करती हैं और घर से निकलने से पहले इसे लगाना कभी नहीं भूलतीं। बाजार में आपको एक नहीं बल्कि कई तरह के सनस्क्रीन मिल जाएंगे, लेकिन आपको अपनी स्किन टाइप के हिसाब से ही इसका चुनाव करना चाहिए। इतना ही नहीं, आपको दिन में कम से कम हर 3 से 4 घंटे में सनस्क्रीन लगाना चाहिए।

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।