New Parliament Building Inauguration: धोती-कुर्ता पहन संसद का उद्घाटन करने पहुंचे पीएम मोदी, जानें इसका महत्व
New Parliament Building Inauguration पीएम मोदी ने आज देश के नए संसदा का उद्घाटन किया। हर बार की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री एक खास परिधान में नजर आए। तो चलिए जानते हैं उद्घाटन के दौरान पहने गए पीएम के इस आउटफिट के महत्व के बारे में-

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। New Parliament Building Inauguration: बीते कई दिनों से देश के सभी लोगों को नए संसद का इंतजार था। इसी क्रम में रविवार यानी 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक भव्य कार्यक्रम के दौरान नए संसद भवन का उद्घाटन किया। संसद भवन का उद्घाटन समारोह बीते कुछ समय से लगातार चर्चा में बना हुआ है। नए संसद भवन के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पारंपरिक लुक भी इस दौरान काफी चर्चा में रहा। पीएम अक्सर अपने अलग और नए अंदाज के लिए जाने जाते हैं। अक्सर कुर्ता और चूड़ीदार पयजामा में नजर आने वाले नरेंद्र मोदी नए संसद भवन के उद्घाटन के दौरान अलग अंदाज में नजर आए। उनका यह लुक सामने आते ही चर्चा में आ गया। तो चलिए जानते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चर्चित लुक के बारे में-
फिर चर्चा में आया पीएम का आउटफिट
प्रधानमंत्री मोदी ने संसद भवन का उद्घाटन करने अपने चिर-परिचत अंदाज में पहुंचें। इस दौरान वह पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए। कुर्ते और पायजामे के विपरीत पीएम ने इस दौरान धोती-कुर्ता पहन रखा था। सफेद रंग की धोती-कुर्ते के साथ उन्होंने हल्के सुनहरे रंग की सदरी भी पहनी हुई थी। साथ ही गले में गमछा और काले रंग के जूते उनके लुक को कंप्लीट कर रहे है।
#WATCH | PM Narendra Modi arrives for the inauguration of the new Parliament Building
He is accompanied by Lok Sabha Speaker Om Birla pic.twitter.com/uZFsSgPyiP
— ANI (@ANI) May 28, 2023
पीएम के इस परिधान का महत्व
धोती और कुर्ता सदियों से पहने जाने वाला पारंपरिक भारतीय परिधान हैं। ऐसे में उद्घाटन के अवसर पर धोती और कुर्ता पहन पीएम भारतीय संस्कृति और विरासत के प्रति अपना सम्मान जाहिर किया। साथ ही उनका यह परिधान दुनिया को एक संदेश यह भी देता है कि भारत अपनी अनूठी संस्कृति और विरासत के साथ एक गौरवान्वित और स्वतंत्र राष्ट्र है। इसके अलावा वह इस परिधान के जरिए पारंपरिक भारतीय मूल्यों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए लोगों को अपनी भारतीय विरासत पर गर्व करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।
पहले भी धोती-कुर्ता में नजर आ चुके हैं मोदी
संसद भवन के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी के इस लुक को बेहद खास माना जा रहा है। दरअसल, भारत में कई जगह धोती-कुर्ता को पारंपरिक और पवित्र परिधान माना जाता है। ऐसे में उद्घाटन समारोह के दौरान धोती-कुर्ता पहन पीएम ने इस परिधान की महत्वता को उजागर किया। यह पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी कुर्ता और चूड़ीदार पायजामे से अलग धोती-कुर्ता पहने नजर आए हों। पीएम इससे पहले अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखते समय भी इसी तरह की पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए थे।
हर बार नए लुक में नजर आते हैं पीएम
प्रधानमंत्री मोदी अक्सर कई विशेष कार्यक्रमों में अपने लुक को लेकर चर्चा में रहते हैं। 26 जनवरी हो या 15 अगस्त पीएम हर मौके के लिए अलग आउटफिट पहनते हैं। इतना ही नहीं इन सभी परिधानों को चुनने के पीछे उनका एक खास मकसद होता है। पीएम अपने परिधानों के माध्यम से देशवासियों को विशेष संदेश देते नजर आते हैं। वहीं, बात करेंगे संसद भवन के उद्घाटन की, तो पीएम मोदी ने पूजा कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए दंडवत प्रणाम किया। इसके बाद उन्होंने संसद भवन में सैंगोल स्थापित कर पंडितों से आशीर्वाद लिया। सैंगोल को सबसे पहले अंग्रेजों द्वारा सत्ता हस्तांतरण के प्रतीक के रूप में पंडित जवाहरलाल नेहरू को सौंपा गया था।
Picture Credits: Twitter
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।