Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fashion Tips: वेडिंग सीजन में साड़ी पहनने का बना रही हैं मन, तो दीपिका पादुकोण के कलेक्शन से लें इंस्पिरेशन

    By Harshita SaxenaEdited By: Harshita Saxena
    Updated: Mon, 30 Jan 2023 06:25 PM (IST)

    हाल ही में फिल्म पठान में नजर आईं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अक्सर अपनी स्टाइलिंग को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। अभिनेत्री वेस्टर्न के साथ ही ट्रेडिशनल वियर में भी खूबसूरत लगती हैं। तो चलिए दीपिका के साड़ी कलेक्शन पर डालते हैं एक नजर-

    Hero Image
    वेंडिंग सीजन के लिए दीपिका के साड़ी कलेक्शन से लें इंस्पिरेशन

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Fashion Tips: वेडिंग सीजन की शुरुआत के साथ हर कोई इसकी तैयारियों में लग जाता है। खासकर लड़कियां इस मौके पर परफेक्ट लुक पाने और खूबसूरत दिखने के लिए काफी मेहनत करती हैं। इन दिनों लड़कियों के बीच साड़ी पहनने का ट्रेंड काफी बढ़ चुका है। साड़ी के इस बढ़ते क्रेज को देखते हुए इन दिनों मार्केट में अलग-अलग डिजाइन और पैटर्न की साड़ियां मौजूद हैं। अगर आप भी इस वेडिंग सीजन किसी शादी या पार्टी में शामिल होने वाली हैं और साड़ी पहनने का विचार बना रही हैं, तो बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के इन साड़ी कलेक्शन ने इंस्टिरेशन ले सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रफल्ड साड़ी

    View this post on Instagram

    A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone)

    बीते कुछ समय से रफल्ड साड़ी काफी ज्यादा ट्रेंड में है। इस साड़ी के क्रेज को देखते हुए खुद दीपिका पादुकोण ने कान फिल्म फेस्टिवल 2022 में इसका चुनाव किया था। अबू जानी संदीप खोसला की सफेद रंग की साड़ी में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लगी थीं। साथ ही अभिनेत्री ने अपने इस आउटफिट के साथ पर्ल ज्वेलरी कैरी की थी।

    शाइनी सीक्विन साड़ी

    View this post on Instagram

    A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone)

    अगर आप किसी शादी या पार्टी में अलग और शानदार लुक पाना चाहती हैं, तो दीपिका की यह शाइनी सीक्विन साड़ी आपके लिए परफेक्ट साबित होगी। सब्यसाची की इस डिजाइनर साड़ी को एक्ट्रेस ने कान फिल्म फेस्टिवल कैरी किया था। रस्ट ऑरेंज, व्हाइट और ब्लैक में ड्रेप यह साड़ी आपको स्टाइलिश लुक देगी। साथ ही ऑल-ब्लैक ट्यूब ब्लाउज आपके इस लुक में चार चांद लगा देगा।

    एम्‍ब्रॉयडरी शिमरी साड़ी

    View this post on Instagram

    A post shared by Shaleena Nathani (@shaleenanathani)

    अगर आप किसी फंक्शन में हैवी लुक लेना चाहती हैं, तो दीपिका की इस ऑफ व्हाइट एम्बेलिश्ड शीयर साड़ी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यह साड़ी न सिर्फ आपको ट्रेडिशनल लुक देगी, बल्कि इसकी डिजाइन और पैर्टन आपको ट्रेंडी भी बनाएगा। आप इस डेलीकेट एम्‍ब्रॉयडरी शिमरी सेक्विन के साथ स्ट्रैपी ब्लाउज पेयर कर सकती हैं।

    ब्रीजी प्लीटेड साड़ी

    View this post on Instagram

    A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone)

    अगर आप बेहद लाइट और सिंपल लुक चाहती हैं, तो दीपिका पादुकोण की इस ब्रीजी प्लीटेड साड़ी का चुनाव कर सकती हैं। पेस्टल ड्रेप वाली यह साड़ी आपको सिंपल लुक में भी खूबसूरत बनाएगी। येलो, बेबी पिंक और पाउडर ब्लू के पेस्टल शेड्स की साड़ी के साथ आप स्लीवलेस सनशाइन येलो ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।

    मस्‍टर्ड येलो साड़ी

    View this post on Instagram

    A post shared by Sabyasachi (@sabyasachiofficial)

    अगर आप किसी समारोह में प्योर ट्रेडिशनल लुक लेना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस की यह मस्‍टर्ड येलो साड़ी आपके लिए परफेक्ट साबित होगी। सब्यसाची की डिजाइन की गई इस साड़ी में गोल्‍डन वर्क इसे और भी खूबसूरत बना रहा है। आप इस साड़ी के साथ पेस्टल ग्रीन ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। साथ ही एक्सेसरीज और जूड़ा इस लुक में चार चांद लगा देगा।

    Picture Courtesy: Instagram

    comedy show banner
    comedy show banner