सर्दी में हेयर फॉल से परेशान हैं तो प्याज़ के तेल का इस्तेमाल कीजिए, जानिए फायदे और रेसिपी
आप भी बालों के रफ्तार में टूटने से परेशान हैं तो बालों पर प्याज के तेल का इस्तेमाल करें। प्याज बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होता है। प्याज का तेल लगाने से बालों की ग्रोथ खुद- बा- खुद बेहतर होने लगती है।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। स्किन की तरह बालों पर भी सर्दी का असर पड़ता है। इस मौसम में गर्म पानी के ज्यादा इस्तेमाल करने से बाल रूखे और बेजान होकर टूटने लगते हैं। बालों के टूटने का सिलसिला इतनी तेजी से चलता है कि कभी-कभी डर लगने लगता है कि कहीं सारे बाल नहीं निकल जाएं।
आप भी बालों के रफ्तार में टूटने से परेशान हैं तो बालों पर प्याज के तेल का इस्तेमाल करें। प्याज बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होता है। कई रिचर्स से यह बात सामने आई है कि प्याज बालों की जड़ों को मजबूत करने का काम करती है। यदि आप प्याज का तेल लगाएंगी तो बालों की ग्रोथ खुद- बा- खुद बेहतर होने लगेगी। आइए जानते हैं कि हेयर फॉल से बचने के लिए, साथ ही बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए प्याज का तेल किस तरह फायदेमंद है, इसे घर में कैसे तैयार करें।
प्याज के तेल के फायदे
- प्याज का रस स्कैल्प में रक्त के प्रवाह को बढ़ाने में मदद करता है इसके इस्तेमाल से बालों को पोषण मिलता है। इसे लगाने से जो बाल निकलते हैं वो हेल्दी होते हैं। प्याज एंटीऑक्सिडेंट गुणों से भरपूर होती है जिसके कारण मुक्त कणों से होने वाले हेयर डैमेज से सुरक्षा मिलती है। यह तेल धूप और उम्र बढ़ने पर बालों के होने वाले नुकसान से बचाता है।
- प्याज का तेल बालों को गहराई से कंडीशनर करेगा और रूखे बालों को जानदार बनाएगा। इस तेल का इस्तेमाल करने से बाल जड़ों तक मज़बूत रहेंगे, साथ ही डैंड्रफ से भी छुटकारा मिलेगा।
प्याज के तेल की रेसिपी
प्याज का तेल बनाने के लिए सबसे पहले आप प्याज को मिक्सर में डालकर उसका रस निकाल लें। प्याज का रस निकालने के बाद एक पैन में नारियल तेल डालें और तेल में प्याज का रस डाल दें। पेन में रस डालने के बाद उसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें। रस ठंडा होने पर उसे छानकर अलग कर लें। 6 महीनों तक प्याज के तेल का इस्तेमाल करने से आपके बालों की ग्रोथ बड़ जाएगी, साथ ही बालों में शाइनिंग भी दिखेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।