Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Office Dressing Tips: वेस्टर्न हो या इंडियन, ऑफिस के लिए कपड़े चुनते वक्त इन बातों पर गौर करना है जरूरी

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Sun, 10 Apr 2022 08:18 AM (IST)

    Office Dressing Tips कपड़े काफी हद तक आपकी पर्सनैलिटी को भी बयां करते हैं इसलिए जगह के हिसाब से इनका चुनाव और ज्यादा जरूरी हो जाता है। वर्किंग वूमन्स किस तरह की ड्रेसिंग से नजर आ सकती हैं स्मार्ट और स्टाइलिश जानेंगे यहां।

    Hero Image
    Office Dressing Tips: ऑफिस में स्मार्ट लुक के लिए ऐसे चुनें आउटफिट्स

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क, Office Dressing Tips: ऑफिस में स्मार्ट ड्रेसिंग आपके को-वर्कर्स पर अच्छा प्रभाव डालती है साथ ही साथ आपके नेचर और कॉन्फिडेंस को भी जाहिर करता है। इसलिए इसे चुनते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है। ऑफिस का कल्चर बदलते वक्त के साथ बहुत ही मॉर्डन होता जा रहा है जिसमें किसी भी तरह के आउटफिट पहनने पर कोई पाबंदी नहीं होती। लेकिन ऑफिस में फैशनेबल नजर आने के साथ ही कंफर्टेबल रहना भी जरूरी है। तो ध्यान दें इन टिप्स पर... 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपड़ों का चुनाव

    वेस्टर्न वेयर्स में

    - ऑफिस के कपड़े बहुत भड़कीले नहीं होने चाहिए। फ्रिल्स और बहुत ज्यादा लेयरिंग अवॉयड करें।

    - अगर आप वेस्टर्न आउटफिट्स पसंद करती हैं तो शर्ट के साथ फिटेड ट्राउजर का ऑप्शन सबसे बेस्ट होता है। ड्रेस कैरी करती हैं तो नीं-लेंथ वाली ड्रेसेज़ चुनें। जिसमें एलीगेंट और प्रोफेशनल दोनों नजर आएंगी।

    - लाइट कलर के शर्ट या टॉप का ऑप्शन चुनें।

    - सॉफ्ट कॉटन और लिनेन फैब्रिक स्मार्ट लुक देते हैं।

    - अजीबो-गरीब प्रिंट्स और पैटर्न भी ऑफिस में न ही पहनें तो अच्छा।

    - स्लीवलेस ठीक है लेकिन ऑफिस के लिए हॉल्टर नेक, स्पैगेटी और प्लन्जिंग नेक बिल्कुल न पहनें।

    इंडियन वेयर्स में

    - अगर आप इंडियन वेयर पहनना पसंद करती हैं तो कॉटन की कुर्ती सबसे बेस्ट रहेगी।

    - लाइट कलर की प्लेन साड़ियां भी ऑफिस में पहनने के हिसाब से सही हैं।

    - अनारकली या लॉन्ग स्कर्ट्स वर्कप्लेस पर आपको अलग दुनिया में होने का एहसास कराते हैं तो इन्हें न ही पहनें तो बेहतर।

    सेमीकैजुअल लुक

    - वैसे ऑफिस के लिए सेमीकैजुअल लुक भी अच्छा है। इसके लिए अपने वॉर्डरोब में डार्क, लाइट ब्लू और एक ब्लू जींस जरूर रखें।

    - कैप्री और चिनोज़ पहनना अवॉयड करें।

    - जींस के साथ प्लेन या चेक्ड शर्ट स्मार्ट और रफ एंड टफ लुक देते हैं।

    - कॉलर या बिना कॉलर वाली टी-शर्ट भी जींस के साथ बहुत अच्छे लगते हैं।

    - ध्यान रहें आपके कपड़े न ही बहुत ज्यादा टाइट होने चाहिए और न बहुत ज्यादा लूज़।

    - स्लोगन वाले टीशर्ट और बोल्ड प्रिंटस भी ऑफिस के हिसाब से सही चुनाव नहीं। 

    Pic credit- pexels