Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब मास्क में होंठों की नो टेंशन...लिप कलर खराब होने से बचाने के लिए आज़माएं ये टिप्स

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Wed, 11 Aug 2021 07:27 AM (IST)

    कोविड में जहां चेहरे पर मास्क पहना जाने लगा तभी से लिपस्टिक तो मेकअप किट में जैसे कैद होकर ही रह गई। हालांकि अब बाज़ार में ऐसे मास्क भी उपलब्ध हैं जिनसे होंठों की खूबसूरती पर असर नहीं पड़ेगा। इसके लिए आज़माएं कुछ टिप्स।

    Hero Image
    पिच कलर का लिपस्टिक थामे हुए हाथ

    चेहरे पर काफी समय से डबल मास्क लगाना ज़रूरी है। मास्क लगाकर होंठों का लिप कलर नहीं दिखता और जिसे लिप कलर लगाने की आदत है उसका चेहरा बिना लिपस्टिक के अच्छा नहीं दिखता। तो अगर आप अब तक घर से बाहर निकलने पर मैट लिप कलर का इस्तेमाल करती आ रही होंगी, जो मास्क पर कम लगता है, वहीं ग्लॉसी और मॉयस्चराइज़ वाले लिप कलर तो मास्क पर ही लगे रह जाते हैं। कहा जाए तो ये प्रोडक्ट्स फेस मास्क पर काम ही नहीं करते। ऐसे में मास्क पर लिप कलर भी न लगे और आप भी आकर्षक दिखें इसके लिए मिडास स्टूडियो, नई दिल्ली की ब्यूटी एंड मेकअप एक्सपर्ट दीपा शर्मा से जानें कुछ टिप्स। वे कहती हैं कि कैसे लिप टिंट जैसे एक प्रोडक्ट से आप बेहतरीन लुक पा सकती हैं? वहीं उन्होंने आगे कहा कि लिप टिंट से जहां होंठों की खूबसूरती बनी रहेगी, वहीं यह मास्क पर लगेगा भी नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे करें अप्लाई...

    अपनी मेकअप किट में लिप टिंट को जगह दें। वहीं इसे लगाना भी बेहद आसान है। लिप टिंट को अगुंली में थोड़ी-सी मात्रा में लेकर होंठों पर थपथपाकर लगाने से बढ़िया कलर मिलता है, जो नेचुरल दिखता है। अगर आप एक स्ट्रॉन्गर पॉप कलर चाहती हैं, तो इसकी लेयर लगा सकती हैं। यह एक मल्टीपर्पस प्रोडक्ट है, इसे आप चीक्स और आईलिड्स पर लगाकर मोनोक्रोमेटिक लुक तैयार कर सकती हैं। बता दें कि इसे अप्लाई करने और रिमूव करने में ज़रा-सा भी समय नहीं लगता, इसलिए यह प्रोडक्ट हमेशा जल्दबाज़ी में मेकओवर करने के लिए परफेक्ट है। एक प्रोडक्ट से आप लिप, आई और चीक्स का मेकअप कर सकती हैं। अगर आप कहीं बाहर जाए तो बस इसे साथ ले जाएं। बाकी प्रोडक्ट को नहीं भी रखेंगी तभी आप लिप टिंट के इस्तेमाल से आकर्षक दिख सकेंगी।

    जानें इसे भी...

    लिप-टिंट की एक विशेषता यह है कि इसे ट्रांस्फर और स्मज्ड-प्रूफ फॉर्मूला के तहत तैयार किया जाता है। आमतौर पर यह लिक्विड, क्रीम, मूस या जेल के फॉर्म में पाया जाता है, जिसका उद्देश्य जल्दी सूखना और नॉन स्टिकी होता है, ताकि हमें वह कलर देने के लिए आसानी से एब्ज़ॉर्ब हो जाए। अगर आपके होंठ रूखे होने की वजह से फट रहे हैं और ऐसे में आपने उस पर लिप बाम लगाया है, तब भी आप लिप टिंट लगा सकती हैं।

    चुनें यह वाला प्रोडक्ट

    - फेस मास्क के अंदर एक बेहतर काम करने वाले प्रोडक्ट्स की तलाश अभी तक खत्म नहीं हुई है तो आप टिंट्स आज़मा सकती हैं।

    - लिप-टिंट के कोरियन ब्रैंड्स में आपको कई कलर ऑप्शंस मिलेंगे। यदि आप कम बजट वाले प्रोडक्ट्स की तलाश में हैं तो आपको वॉटर जेल लिप-टिंट लेना चाहिए, इसमें आपको लगभग 10 कलर मिल सकेंगे।

    Pic credit- unsplash