Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मॉनसून में ट्रेंडी और कम्फर्टेबल लुक के लिए सिर्फ आउटफिट्स ही नहीं इन चीज़ों पर भी दें ध्यान

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Fri, 27 Jul 2018 03:07 PM (IST)

    मॉनसून में अगर आप कम्फर्टेबल रहने के साथ ही ट्रेंडी भी नज़र आना चाहते हैं तो आउटफिट्स से लेकर एक्सेसरीज़ और मेकप हर एक चीज़ पर ध्यान देना है जरूरी।

    मॉनसून में ट्रेंडी और कम्फर्टेबल लुक के लिए सिर्फ आउटफिट्स ही नहीं इन चीज़ों पर भी दें ध्यान

    मानसून यानी बारिश का मौसम। इस सीज़न पर्सनैलिटी में नयापन लाने के लिए आउटफिट्स, हेयर स्टाइल और एक्सेसरीज़ पर ज़रूर ध्यान दें।

    फॉर शी

    फैब्रिक: फैशन एक्सपर्ट के मुताबिक, इस सीज़न ब्राइट और बोल्ड कलर ट्राई करें। नियॉन, शिफॉन, जॉर्जेट, लाइट कॉटन, नायलॉन फैब्रिक्स स्टाइलिश दिखते हैं। इस तरह के फैब्रिक्स गीले होने पर जल्दी सूख भी जाते हैं। ध्यान रखें, मानसून सीज़न में मोटे कॉटन या खादी के कपड़े न चुनें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेकअप: इस सीज़न लाइट या नैचरल मेकअप ही करें। होंठों पर ब्राइट शेड्स की लिपस्टिक ट्राई करें। आंखों में ब्राइट कलर व कलर्ड आईलाइनर आपको ग्लैमरस दिखाएगा। ध्यान रखें कि जिस भी ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें, ये सभी वॉटरप्रूफ होने ज़रूरी हैं।

    फुटवेयर: मानसून में हाई हील्स की सैंडल्स और चप्पल अवॉइड करें। इसकी जगह फंकी फ्लिप-फ्लॉप या स्टाइलिश रेनी शूज़, शाइनी गमबूट्स या जेली फ्लैट्स पहनें।

    हेयर स्टाइल: फिशटेल, साइडबैंड, फ्रिंजबैंड स्टाइल चोटी बनाएं। इस सीज़न शॉर्ट हेयर कट भी लिया जा सकता है। यह बहुत आकर्षक नज़र आता है।

    आउटफिट्स: कैप्री, स्कर्ट्स, शॉट्स, मिडी, रैपअराउंड, वन-पीस ड्रेस, लूज़ वन-पीस और शर्ट को वॉर्डरोब में शामिल करें। मानसून में बोल्ड प्रिंट, एनिमल और फ्लोरल प्रिंट ट्रेंडी लुक के लिए परफेक्ट ऑप्शन्स होते हैं।

    ट्रेंडी एक्सेसरीज़: इस खुशगवार मौसम में बोरिंग काले छाते और रेनकोट की जगह कलरफुल, पोल्का डॉट्स, ग्राफिक या ट्रांस्पेरेंट छाते व रेन कोट को वॉर्डरोब का हिस्सा बनाएं। बाज़ार में रेन पोंचो भी मौज़ूद हैं, जो आपको आकर्षक दिखाएंगे। इस दौरान वॉटरप्रूफ हैंडबैग का इस्तेमाल करें। इसमें नायलॉन और प्लास्टिक टोट बैग में ही सामान रखें क्योंकि ये जल्दी सूख जाते हैं। कम सामान है तो ट्रांस्पेरेंट हैंडबैग आपको स्टाइलिश दिखाने में मदद करेगा।

    फॉर ही

    ट्रेंडी एक्सेसरीज़: वॉलेट्स में लैदर फैब्रिक वाले पर्स का चुनाव न करें। इस दौरान प्लास्टिक की लेयर चढ़े वॉलेट्स का इस्तेमाल करें। साथ ही वॉटरप्रूफ वॉच, रेन कवर्स फॉर बैग या ब्रीफ केस के लिए रेन कवर्स यूज़ करें।

    फैब्रिक: इस सीज़न ब्राइट और बोल्ड कलर को सिर्फ लड़कियां ही नहीं आप भी ट्राई कर सकते हैं। मानसून सीज़न में मोटे फैब्रिक को बाय कहें।

    रबर सोल फुटवेयर: मौसम के अनुसार ही फुटवेयर का चुनाव करें। इस दौरान लैदर शूज़ न पहनें। रबर सोल फुटवेयर का चयन करें। रबर लोफर्स भी आज़माए जा सकते हैं, बशर्ते इसकी ऑफिस में मनाही न हो।

    वॉटर रेपैलेंट जींस: इस सीज़न वॉटर रेपैलेंट जींस का चुनाव करें क्योंकि बारिश में भीगने पर भी इसमें रखें वॉलेट और मोबाइल फोन बच जाते हैं। इसे महिला और पुरुष दोनों के लिए ही डिज़ाइन किया गया है।

    वॉटरप्रूफ आउटरवेयर: स्टाइलिश और स्मार्ट दिखने के लिए मानसून सीज़न में मार्केट में आपके लिए खूबसूरत वॉटर रेस्सिटेंट लॉन्ग ओवरकोट्स मौज़ूद हैं। तो इन्हें आप अपनी वॉर्डरोब का हिस्सा बनाएं।

    मोबाइल कवर: मार्केट में वॉटरप्रूफ मोबाइल कवर्स की रेंज मौज़ूद हैं। इसमें आपको यह कवर्स हर कलर में दिखेंगे। साथ ही मोबाइल के साइज़ के जि़प पाउच भी मौज़ूद हैं, आप जिसे चाहें अपनी ज़ेब के अनुसार खरीद सकते हैं।

     

     

    प्रस्तुति : गीतांजलि