Navratri Special Mehndi Design: नवरात्रि के मौके पर मेहंदी के इन खूबसूरत डिज़ाइन्स से सजाएं हाथ
Navratri Special Mehndi Design नवरात्रि के मौके पर बंगाल गुजरात में अलग-अलग तरह के कार्यक्रमों का भी आयोजन होता है जिसमें महिलाएं सजती-संवरती है। तो अगर आप मेहंदी लगाने की भी सोच रही हैं यो यहां दिए गए डिज़ाइन्स की ले सकती हैं हेल्प।

नवरात्रि की तैयारियां सिर्फ पूजा-पाठ तक ही सीमित नहीं रहती बल्कि इस दौरान लोग कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन भी करते हैं। महिलाएं इस दौरान तरह-तरह के स्टाइलिश कपड़े पहनती हैं और सजती-संवरती हैं। सजने-संवरने में मेहंदी लगाना भी एक जरूरी स्टेप है। तो इस मौके पर किस तरह के डिज़ाइन्स से सजा सकती हैं अपने हाथ, देख लें जरा एक नजर।
1. देखने में जितनी यूनिक लग रही है इसे लगाना उतना ही आसान है। इस डिज़ाइन को आप हथेली के किसी भी साइड लगाएं खूबसूरत ही लगेगी।
View this post on Instagram
2. ये मेहंदी देखने में बहुत ही मुश्किल लग रही होगी लेकिन है नहीं। ये डिज़ाइन हथेली के बैक साइड ही ज्यादा अच्छी लगेगी। मेहंदी को काटते वक्त ध्यान रखें बहुत ज्यादा मुंह न काटें क्योंकि इससे ये पूरा डिज़ाइन बिगड़ सकता है।
View this post on Instagram
3. इस तरह की मेहंदी को लगाने में वक्त तो कम लगता ही है साथ ही किसी की जरूरत भी नहीं। मतलब आप खुद से ही इस अरेबिक डिज़ाइन को लगा सकती हैं। ये डिजाइन भी किसी भी साइड लगाई जा सकती है।
View this post on Instagram
4. इस तरह की मेहंदी को आप नवरात्रों में ही नहीं बल्कि करवाचौथ और भी दूसरे फंक्शन्स में लगा सकती हैं। थोड़ी मुश्किल है लेकिन लगने के बाद बेहद खूबसूरत और अलग नजर आती है।
5. अगर आपको मेहंदी लगाने का बिल्कुल भी आइडिया नहीं और न कोई लगाने वाला है पास में तो इस डिज़ाइन से चला सकती हैं काम। देखकर और लगाते वक्त भले ही ये आपको उतना अच्छा न लगें लेकिन मेहंदी हटाने के बाद जब कलर चढ़ता है तो ये बहुत दी अलग लगती है।
View this post on Instagram
जरूरी नहीं मेहंदी से भरे हुए हाथ ही खूबसूरत लगते हैं। सिंपल डिज़ाइन भी अगर सही तरीके से लगाई जाए तो हाथ खूबसूरत ही लगते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।