Navratri 2019 Makeup Tips From Deepika Padukone to Sonam Kapoor: मेकअप को लेकर हैं कन्फ्यूज़्ड तो इन स्टार्स से लें टिप्स!
Navratri 2019 Makeup Tips From Deepika Padukone to Sonam Kapoor चाहे लुक सिम्पल हो या बोल्ड इन बॉलीवुड हसीनाओं के मेकअप पर एक नज़र डालेये लुक किसी भी त्योहार के लिए पर्फेक्ट है।
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Navratri 2019 Makeup Tips From Deepika Padukone to Sonam Kapoor: किसी त्योहार या शादी के लिए तैयार होते समय क्या आप मैक-अप को लेकर परेशान हो जाती हैं? परेशान होने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि आपके पास है बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस जिनसे आप प्रेरणा ले सकती हैं। इन डीवाज़ के मेकअप आर्टिस्ट ये बखूबी जानते हैं कि कैसे इनके लुक को निखारा जा सकता है।
चाहे लुक सिम्पल हो या बोल्ड, इन बॉलीवुड हसीनाओं के मेकअप पर एक नज़र डाले, इनका लुक किसी भी त्योहार के लिए पर्फेक्ट है।
पिंक साड़ी में दीपिका पादुकोण काफी एलीगेंट लग रही हैं। इस लुक के लिए उन्होंने विंग्ड आईज़, न्यूड लिप्स और हाईलाटेड चीक्स को स्टाइल किया।
लिपस्टिक ऑनलाइन खरीदने के लिए क्लिक करें
View this post on Instagram
रोज़ गोल्ड आई मेकअप और न्यूड लिप्सटिक में कृति सेनन सिम्पल और बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
View this post on Instagram
वहीं, सोनम कपूर ने अपने ब्राइट ब्लू लहंगे को और आकर्षक बनाने के लिए इसके साथ डार्क ब्लू स्मोकी आइज़ और पाउडर पिंक लिप्स का सहारा लिया।
View this post on Instagram
अगर आप लाल रंग का जोड़ा पहनने की सोच रही हैं तो आप माधुरी दीक्षित से ज़रूर प्रेरणा ले सकती हैं। माधुरी ने अपनी लाल साड़ी के साथ लाल लिप्सटिक कुछ इस तरह स्टाइल की।
View this post on Instagram
जाह्नवी कपूर ने सफेद साड़ी के साथ स्मिपल लुक रखा। सिर्फ काजल और लिप्स पर हल्की लिप्सटिक।
View this post on Instagram
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।