Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बालों को खूबसूरत और मजबूत बनाने के लिए घर में ही बेहद आसान तरीके से बना सकते हैं Hair Serum

    Updated: Sun, 28 Jul 2024 03:24 PM (IST)

    खूबसूरत बालों के लिए अगर आप कई सारे ऑयल्स कंडीशनर इस्तेमाल करके थक चुके हैं तो अब और पैसे न करें बर्बाद। किचन में रखी कुछ आसान चीजों की मदद घर में ही बना सकते हैं नेचुरल हेयर सीरम। जो शुद्ध होने के साथ ही बालों पर दिखाएगा जादुई असर। बालों से जुड़ी कई समस्याओं का इलाज है ये हेयर सीरम।

    Hero Image
    होममेड नेचुरल हेयर सीरम (Pic credit- freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। मानसून सीजन में बालों से जुड़ी समस्याएं बहुत ही आम हो जाती हैं। उमस के चलते बाल शैंपू करने के दूसरे ही दिन चिपचिपे नजर आने लगते हैं, साथ ही बहुत ज्यादा मात्रा में टूटते- झड़ते भी हैं। इस मौसम में अगर आपने सही तरीके से केयर नहीं की, तो ये सारी प्रॉब्लम और ज्यादा बढ़ सकती हैं। हेयर केयर की शुरुआत बेशक शैंपू और कंडीशनर के सही अप्लाई करने से होती है, लेकिन सिर्फ धोते वक्त ही नहीं, बालों को धोने के बाद भी कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होता है, जिसमें शामिल है हेयर सीरम। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेयर सीरम बालों की क्वॉलिटी ठीक करने का काम करते हैं। इनसे बालों की चमक और मजबूत बढ़ती है। जड़ें मजबूत हों, तो बाल कम मात्रा में टूटते हैं। हेयर सीरम आपको आसानी से मार्केट में मिल जाएंगे, लेकिन ये बहुत महंगे आते हैं, तो आज हम आपको घर में ही नेचुरल चीजों की मदद से कैसे हेयर सीरम तैयार किया जा सकता है, इसकी रेसिपी बताएंगे।  

    होममेड हेयर सीरम बनाने का तरीका

    सामग्री-  चावल- 1 चम्मच, अलसी के बीज- 1 टीस्पून, मेथी दाना- 1.5 टीस्पून, करी पत्ता- 10-12 , पानी- 2 कप, नारियल तेल- 1 चम्मच

    ये भी पढ़ेंः- मानसून में बालों की फ्रिजीनेस दूर करेंगे ये Homemade Conditioners, जानिए इन्हें घर पर कैसे बनाएं

    विधि

    • एक पैन में सबसे पहले पानी उबलने के लिए रख दें।
    • एक उबाल आते ही इसमें एक चम्मच कच्चा चावल डालें।
    • फिर इसमें एक चम्मच अलसी के बीज डालें।
    • अब बारी है इसमें मेथी दाने डालने की।
    • उसके बाद करी पत्ता डालें।
    • सारी चीजों को 5 मिनट तक उबलने दें।
    • इसके बाद एक कटोरी में इसे छानकर निकाल लें।
    • इसमें एक चम्मच के लगभग नारियल तेल मिलाएं।
    • सारी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें।
    • इसे किसी बॉटल में भर लें।
    • बाल धोने के बाल इस सीरम का इस्तेमाल करें।
    • लगातार इस्तेमाल से कुछ ही महीनों में बालों की चमक तो बढ़ेगी ही, साथ ही उनकी ग्रोथ भी तेज होगी।

    ये भी पढ़ेंः- Aloevera के साथ इस एक चीज को मिलाकर लगाने से हफ्ते भर में चमक उठेगा चेहरा