Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेथी, करी पत्ते से बनने वाले हेयर पैक दिलाएंगे मानसून में बेइंतहा झड़ते बालों से छुटकारा

    Updated: Mon, 12 Aug 2024 04:19 PM (IST)

    अगर आपके बाल इस मौसम में बेइंतहा टूट रहे हैं और शैंपू कंडीशनर बदलने के बाद भी कोई खास असर नजर नहीं आ रहा तो एक बार करी पत्ते केले और मेथी से बने हेयर पैक्स को अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल करके देखें। नियमित रूप से इनके इस्तेमाल से बाल झड़ने की समस्या को काफी हद तक कंट्रोल कर सकते हैें।

    Hero Image
    बालों को मजबूत बनाने वाले हेयर पैक्स (Pic credit- freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। मॉनसून में बाल बहुत ज्यादा मात्रा में टूटते हैं, जिन्हें देखकर बहुत ज्यादा टेंशन होने लगती है। ऑयलिंग के दौरान भी बाल गिरते हैं, शैंपू करते वक्त भी और सूखने के बाद कॉम्बिंग के दौरान भी। अगर आप भी जूझ रही हैं इस समस्या से और समझ नहीं आ रहा इलाज, तो कुछ हेयर पैक की मदद साबित हो सकते हैं असरदार। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेथी हेयर पैक

    • मेथी हेयर पैक बनाने के लिए दो से तीन चम्मच मेथी को रातभर के लिए पानी में भिगोकर रख दें।
    • सुबह मिक्सी में पीकर पेस्ट बना लें।
    • अब इस पेस्ट में आधी कटोरी दही मिलाएं।
    • इस हेयर पैक को बालों में लगाकर उसे सूखने दें। फिर पानी से धो लें।
    • हफ्ते में दो बार इस फेस को लगाएं। 

    बनाना हेयर पैक

    • पका केला भी बालों से जुड़ी समस्याओं में बेहद फायदेमंद होता है।
    • पके केले को मैश कर इसमें नींबू और शहद मिलाएं।
    • इस हेयर पैक को बालों की जड़ों से लेकर लंबाई तक अप्लाई करें। 
    • आधे घंटे बाद बाल धो लें। 

    ये भी पढ़ेंः- त्वचा के दाग-धब्बों को दूर करने से लेकर एजिंग की समस्या तक को दूर करने में मददगार है पपीता

    अंडे का हेयर पैक

    • अंडे का सफेद हिस्सा एक बाउल में निकालें।
    • इसमें एक चम्मच नींबू और चार से पांच बूंद शहद मिलाएं।
    • बालों पर इस पैक को लगाकर लगभग आधा घंटा छोड़ दें।
    • उसके बाद शैंपू कर लें। 
    • हफ्ते में एक बार का इस्तेमाल काफी होगा।

    करी पत्ता हेयर पैक 

    • इस हेयर पैक को बनाने के लिए 20-25 करी पत्ते लें।
    • इसे रातभर के लिए नारियल तेल में भिगोकर छोड़ दें।
    • सुबह इसे मिक्सी में पीस में।
    • अब इस हेयर पैक को बालों की जड़ों से लेकर लंबाई में अप्लाई करें।  
    • आराम से एक घंटे लगाकर रखें।
    • फिर शैंपू कर लें।
    • बालों एकदम मुलायम और चमकदार होने लगेंगे।

    इन हेयर पैक के नियमित इस्तेमाल से बाल मजबूत होते हैं, काले और घने रहते हैं और उनकी शाइन भी बढ़ती है। नियमित रूप से इस्तेमाल से झड़ते बालों की भी समस्या दूर होने लगती है। 

    ये भी पढ़ेंः- सिल्की और शाइनी बालों के लिए लगाएं मेहंदी, नहीं पड़ेगी किसी ब्रांडेड शैम्पू की जरूरत

    comedy show banner
    comedy show banner