Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Narak Chaturdashi 2022: रूप चौदस पर घर में आसानी से तैयार होने वाले इन उबटन से चमकाएं चेहरा

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Wed, 19 Oct 2022 12:31 PM (IST)

    Narak Chaturdashi 2022 नरक चतुर्दशी का उत्सव दिवाली के एक दिन पहले मनाया जाता है लेकिन इस साल यह दिवाली वाले दिन ही मनाया जा रहा है। जिस दिन उबटन लगाने की परंपरा है। तो घर में बने इन उबटन से चमकाएं अपना चेहरा।

    Hero Image
    Narak Chaturdashi 2022: घर में तैयार इन उबटन से चमकाएं चेहरा

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Narak Chaturdashi 2022: पंचांग के अनुसार, इस बार धनतेरस के अगले दिन नरक चतुर्दशी का पर्व मनाया जा रहा है। जिसे छोटी दीपावली और रूप चौदस के नाम से भी जाना जाता है। हर साल ये दिवाली के एक दिन पहले मनाया जाता है लेकिन इस बार दो दिन तिथि होने की वजह से इसे 24 अक्टूबर को ही मनाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नरक चतुर्दशी पर उबटन लगाने का महत्व

    इस दिन सुबह शरीर पर उबटन लगाने और तेल की मालिश करने का विशेष महत्व है। शाम को यमदीप जलाया जाता है। माना जाता है कि ऐसा करने से सौंदर्य और सौभाग्य की प्राप्ति होती है और नरक की यातनाओं से मुक्ति मिलती है। रूप चौदस पर उबटन लगाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। ऐसा मानते हैं कि इस दिन उबटन लगाकर सूरज निकलने से पहले स्नान करने से पापों में मुक्ति मिलती है।

    घर में बने इन उबटन से निखारें अपनी खूबसूरती

    - दो चम्मच गेहूं के आटे में चुटकीभर हल्दी मिलाएं। फिर इसमें सरसों, तिल या जैतून का तेल मिक्स करें। इसके साथ ही गुलाब जल भी। सारी चीज़ों को अच्छी तरह मिक्स करें। अब इस उबटन से चेहरे, गर्दन, कोहनी, हाथ और पैरों की अच्छी तरह मसाज करें और थोड़ी देर लगा रहने दें। हल्का सूखने पर इसे रगड़कर छुड़ाएं। फिर गुनगुने पानी से धो लें।

    - एक चम्मच बेसन में दही, हल्दी के साथ 3 से 4 बूंद नींबू के रस मिलाएं। अब इस उबटन को चेहरे पर लगाकर हल्का सूखने दें। स्क्रबिंग करते हुए इसे हटाएं। इससे चेहरा चमक उठेगा। 

    -1 चम्मच दही और 1 चम्मच आटे में गुलाबजल मिलाकर पैक बनाएं। चेहरे, गर्दन और हाथ-पैरों पर इसे लगाकर हल्का सूखने दें। फिर हल्के हाथों से रगड़ते हुए इसे हटाएं। इससे डेड स्किन निकल जाएगी और रंगत में भी सुधार होगा। 

    -2तिल को रातभर के लिए दूध में भिगोकर रख दें। सुबह इसका पेस्ट बना लें। अब इसमें चुटकीभर हल्दी मिक्स करें। यह उबटन त्वचा को निखारने में बहुत फायदेमंद है। 

    ध्यान दें- भले ही ये उबटन घर में बने हुए हैं लेकिन लगाने से पहले इनका पैच टेस्ट जरूरी है। कान के पीछे या फिर कलाइयों पर थोडा सा उबटन लगाकर देखें। अगर किसी तरह की इरीटेशन, रेडनेस, खुजली की समस्या नहीं हो रही तो इसे चेहरे पर लगाएं। 

    Pic credit- freepik