Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nail Polish Hacks: नेल पॉलिश को जल्दी सुखाने में काम आ सकते हैं ये टिप्स एंड ट्रिक्स

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka Singh
    Updated: Tue, 25 Apr 2023 07:20 AM (IST)

    Nail Polish Hacks नेल पेंट लगाने के बाद अगर आपने उसे सही से सूखने का मौका नहीं दिया तो वो बिगड़ जाता है और कई बार इसे सुखाने के लिए इतना वक्त नहीं होता तो यहांं दिए गए हैक्स की मदद से आप मिनटों में सुखा सकती हैं नेल पेंट।

    Hero Image
    Nail Polish Hacks: नेल पॉलिश जल्दी सुखाने के टिप्स

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Nail Polish Hacks: अगर आप रोजाना ड्रेस से मैच करता हुआ नेल पेंट लगाती हैं, और नेलपेंट खराब न हो इसके लिए इसे अच्छे से सुखाने का स्ट्रगल करती हैं। तो आज हम लेकर आए हैं आपके इस स्ट्रगल का सॉल्यूशन। जिनकी मदद से आप मिनटों में अपनी नेलपेंट खराब होने की दिक्कत को सही कर सकती हैं। तो आइए बिना और ज्यादा देर किए जान लेते हैं इसके बारे में। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठंडे पानी का करें इस्तेमाल

    नेल पॉलिश को जल्द सुखाने का सबसे आसान तरीका है उसे बर्फ वाले पानी में डाल देना। इसके लिए नेल पेंट लगाने से पहले ही एक कटोरे में थोड़ा पानी और कुछ बर्फ के टुकड़े डालकर रख दें। नेल पेंट लगाने के बाद हाथों को इस पानी में 2-3 मिनट तक डुबोकर रखें। जब आप हाथों को निकालेंगे तो देखेंगे कि नेल पॉलिश पूरी तरह से सूख चुकी है।

    ब्लो ड्रायर आएगा काम

    सबसे पहले अपने हेयर ड्रायर को कूल-सेटिंग पर सेट करें। इसके बाद एक बार जब आप अपने नाखूनों पर नेल पेंट लगा लें, तो ड्रायर को अपने नाखूनों के चारों ओर 2 से 3 मिनट के तक सर्कुलर मोशन में घुमाएं। ड्रायर को बहुत ज्यादा नाखूनों के करीब न रखें क्योंकि इससे नेल पॉलिश सूखने के साथ ही खराब भी हो सकती है। 

    कुकिंग ऑयल का इस्तेमाल

    कुकिंग ऑयल की मदद से भी नेल पेंट को जल्दी सुखाने में मदद मिलती है। इसके लिए नेल पेंट लगाएं और 2-3 मिनट बाद इस पर कुकिंग ऑयल छिड़क दें। कुछ मिनट रुकने के बाद अपने हाथों को ठंडे पानी से धो लें। 

    बारी-बारी से कोटिंग करें

    नेल पॉलिश का कलर अच्छे से नाखूनों पर नजर आए इसके लिए उसकी दो कोटिंग लगाई जाती है लेकिन एक ही साथ दोनों कोटिंग लगा देने से एक तो वो जल्दी सूखता नहीं और दूसरा जैसी फिनिशिंग चाहिए होती है वो भी नहीं मिलती, तो बेहतर होगा कि पहले एक कोट लगाएं, जब वो सूख जाए तब दूसरा कोट लगाएं। 

    Pic credit- freepik