नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Mrunal Thakur Bridal Look: भारतीय फिल्म एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर जब भी घर से बाहर कदम रखती हैं, तो उनका स्टाइल स्टेटमेंट देखने लायक होता है। फैन्स को उनका हर फैशन पसंद आता है, लेकिन उनके पारंपरिक कपड़ों और स्टाइलिश फोटोशूट्स की बात ही अलग है। यह एक्ट्रेस हाल ही में हुए ब्राइडल शूट की वजह से खबरों में हैं। अगर आप भी मृणाल के स्टाइल के क़ायल हैं, तो आपको भी शूट की तस्वीरें ज़रूर देखनी चाहिएं!

मृणाल हाल ही में एक मैगज़ीन के लेटेस्ट इशू की कवर गर्ल बनीं। मृणाल दुल्हन के लुक बेहद स्टनिंग लग रही थीं। यह बॉलीवुड एक्ट्रेस शनील के लहंगे में किसी महारानी से कम नहीं लग रही थीं। लहंगे में गोटा-पत्ती का भी काम था और बिल्कुल एंटीक लग रहा था।

View this post on Instagram

A post shared by Bridal Asia Magazine (@thebridalasiamagazine)

एक दूसरी तस्वीर में इस एक्ट्रेस ने लंपी-चंदेरी का लहंगा पहना है, जिसके गोल्डन, पर्पल और मल्टीकलर रंग का दुपट्टा भी था। उन्होंने अपने लुक को एक्ज़ॉटिक जूलरी के साथ पूरा किया। मृणाल इस लुक में बिल्कुल महारानी लग रही थीं।

मृणाल ने कहा कि इस शूट के लुक्स को लेकर वह काफी कंफ्यूज़्ड थीं, लेकिन जब उन्होंने इसे पहना तो फाइल लुक से उन्हें प्यार हो गया। उन्होंने कि क्या पता उनकी शादी में भी वह कुछ ऐसी ही थीम रखें! वह एक पारंपरिक महाराष्ट्रियन शादी चाहती हैं, जहां हर चीज़ मोतियों से बनी हो और बेज या फिर सिल्वर टोन हो।

जब बात आती है पारंपरिक एथनिक फैशन की, तो मृणाल को रंगों, प्रिंट और फैब्रिक के साथ एक्सपेरीमेंट करना पसंद है। वह आमतौर पर बोल्ड रंग चुनती हैं, जैसे लाल, ऑरेंज, गुलाबी, पीला और हरा। उन्हें साड़ी, सलवार-सूट, अनारकली और पटयाला सूट बेहद पसंद हैं। उन्हें इंडो-वेस्टर्न लुक्स भी पसंद आते हैं, जैसे साड़ी के साथ क्रॉप टॉप पहनना या फिर कुर्ते के साथ जीन्स पहनना।

Picture Courtesy: Instagram/thebridalasiamagazine

Edited By: Ruhee Parvez