Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mrunal Thakur: मृणाल का आइवरी लहंगा देता है आंखों को सुकून, इंडो-वेस्टर्न आउटफिट का है परफेक्ट मिश्रण

    By Ritu ShawEdited By: Ritu Shaw
    Updated: Sat, 11 Mar 2023 06:00 PM (IST)

    Mrunal Thakur अभिनेत्री मृणाल ठाकुर अक्सर अपने बेहतरीन आउटफिट और शानदार फैशन सेंस को लेकर फैंस के बीच छाई रहती हैं। इस बीच उनका लेटेस्ट लुक भी काफी पस ...और पढ़ें

    Hero Image
    Mrunal Thakur: मृणाल का आइवरी लहंगा देता है आंखों को सुकून, इंडो-वेस्टर्न आउटफिट का है परफेक्ट मिश्रण

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Mrunal Thakur: भारतीय फिल्म अभिनेत्री मृणाल ठाकुर अक्सर अपने बेहतरीन आउटफिट और शानदार फैशन सेंस को लेकर फैंस के बीच छाई रहती हैं। इस बीच उनका लेटेस्ट लुक भी काफी पसंद किया जा रहा है, जिसमें वो आइवरी कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में मृणाल फैशन और कला को जोड़ती देखी जा सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृणाल ठाकुर का दिलकश अंदाज

    तस्वीरों में मृणाल ठाकुर ने एक स्कर्ट सेट पहना रखा है, ये प्लीटेड स्कर्ट मरमेड (जलपरी) इंस्पायर्ड है, साथ में मैचिंग ब्लाउज और एक शीयर केप भी है। तस्वीर के बैकग्राउंड पर नजर डालें तो कुछ अधूरी कलाकृतियां और बिखरी हुई कला सामग्री देखने को मिल रही है।

    मृणाल ठाकुर का ड्रीमी लुक सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने तैयार किया है और तस्वीरें सेलेब्रिटी फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ ने क्लिक की हैं।

    सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को खूब पसंद किया जा रहा है। वैसे ये पहली बार नहीं है मृणाल अपनी खूबसूरती और दिलकश अदाओं से नेटिजेंस का ध्यान आकर्षित कर रही हैं। इससे पहले भी वो कई बार ऐसा कर चुकी हैं।

    इससे पहले मृणाल को एक अवार्ड शो में सबका ध्यान अपनी ओर खींचते देखा गया था, इस दौरान उन्होंने 3-डी फ्लोरल एलिमेंट्स वाले शानदार गुलाबी गाउन में रेड-कार्पेट की शोभा बढ़ाई थी। एक्ट्रेस का ये लुक अंतरराष्ट्रीय डिजाइनर सैयद कोबेसी द्वारा डिजाइन किया गया था।

    कपड़ों के अलावा मृणाल अपनी ज्वैलरी के जरिए भी लोगों का ध्यान आकर्षित करती नजर आई थीं। रफल डिटेलिंग, सिंगल शोल्डर स्ट्रैप और पूरे आउटफिट पर फ्लोरल वर्क है। एक्ट्रेस ने साथ में अपने लुक को जूडिथ लीबर के कलेक्शन के गुलाबी क्लच और क्रिश्चियन लुबोटिन के हील्स के साथ पेयर किया।

    हेयर स्टाइल की बात करें तो उन्होंने अपने बालों को स्लीक नीट मिड-हाई बन में बांधा हुआ था और सॉफ्ट ग्लैम मेकअप के साथ पूरा लुक तैयार किया।