Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात को Vitamin-E Capsules में मिलाकर लगाएं यह एक चीज; चेहरे के डार्क स्पॉट्स होंगे दूर, ड्राईनेस भी होगी दूर

    Updated: Thu, 27 Mar 2025 08:26 AM (IST)

    ग्लोइंग और हेल्दी स्किन के लिए अब आपको हजारों रुपए खर्च करने की जरूरत नहीं है। एक बेहद ही आसान नुस्खे से आप अपनी स्किन के दाग-धब्बे और मुंहासों को दूर कर सकते हैं और इसमें ज्यादा पैसे भी नहीं लगेंगे। हम बात कर रहे हैं गुलाब जल और विटामिन-ई कैप्सुल (Rose Water With Vitamin-E Capsule) के बारे में। इन्हें मिलाकर चेहरे पर लगाने से कई फायदे मिल सकते हैं।

    Hero Image
    Skincare Tips: विटामिन-ई कैप्सुल और गुलाब जल से मिलेगी ग्लोइंग स्किन (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। चेहरे की त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाए रखने के लिए रात का स्किन केयर (Skincare) रूटीन बहुत जरूरी होता है। रात को हमारी स्किन रिजुविनेट करती है, यानी सेल्स की मरम्मत होती है। इसलिए रात के समय स्किन केयर में ऐसी चीजों को शामिल करना चाहिए, जो स्किन की इस प्रक्रिया में मदद कर सकें (Skincare Tips)।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुलाब जल और विटामिन-ई कैप्सूल (Rose Water With Vitamin-E), दोनों ही स्किन के लिए काफी फायदेमंद माने जाते हैं। यह न केवल त्वचा को पोषण देता है, बल्कि कई समस्याओं जैसे रूखापन, झुर्रियां, मुंहासे और डार्क स्पॉट्स को दूर करने में भी मदद करता है (Rose Water With Vitamin-E Benefits)। आइए जानते हैं कि रात को सोने से पहले गुलाब जल में विटामिन-ई कैप्सूल मिलाकर लगाने के क्या फायदे हैं।

    गुलाब जल और विटामिन-ई कैप्सूल लगाने के फायदे (Rose Water and Vitamin-E Capsule Oil Benefits)

    त्वचा को गहराई से मॉइश्चराइज करता है

    गुलाब जल एक नेचुरल टोनर है, जो त्वचा के पीएच लेवल को बैलेंस करता है, जबकि विटामिन-ई एक बेहतरीन मॉइश्चराइज है। दोनों को मिलाकर लगाने से त्वचा में नमी बरकरार रहती है और रूखेपन की समस्या दूर होती है। यह खासकर से सर्दियों में या ड्राई स्किन वालों के लिए बहुत फायदेमंद है।

    यह भी पढ़ेंWeight Loss करना हो या फिर पानी हो Healthy Skin, शरीर को कई तरह से फायदा पहुंचाता है Vitamin E

    एंटी-एजिंग प्रभाव

    विटामिन-ई में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो फ्री रेडिकल्स से लड़कर त्वचा की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करते हैं। गुलाब जल के साथ मिलाकर लगाने से यह झुर्रियों, फाइन लाइन्स और डलनेस को कम करता है, जिससे त्वचा जवां और ग्लोइंग दिखती है।

    डार्क सर्कल्स और पिगमेंटेशन को कम करता है

    गुलाब जल त्वचा को शांत करता है और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है, जबकि विटामिन-ई स्किन सेल्स को रिपेयर करता है। नियमित इस्तेमाल से आंखों के नीचे के डार्क सर्कल्स और चेहरे के दाग-धब्बे हल्के होते हैं, जिससे त्वचा का टोन समान होता है।

    मुंहासों और बैक्टीरिया से बचाव

    गुलाब जल में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो एक्ने पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करते हैं। विटामिन-ई त्वचा को हील करने में मदद करता है और मुंहासों के निशान को कम करता है।

    त्वचा में निखार लाता है

    यह कॉम्बिनेशन स्किन के डेड सेल्स को हटाकर नए सेल्स के निर्माण में मदद करता है। नियमित इस्तेमाल से त्वचा में प्राकृतिक चमक आती है और यह स्वस्थ दिखती है।

    सन डैमेज से बचाव

    अगर त्वचा धूप से डैमेज हो गई है, तो गुलाब जल और विटामिन-ई स्किन को रिपेयर करने में मदद करता है। यह सनबर्न और टैनिंग को कम करता है

    कैसे इस्तेमाल करें?

    • एक चम्मच गुलाब जल में एक विटामिन-ई कैप्सूल का तेल मिलाएं।
    • इन्हें रात को सोने से पहले साफ चेहरे पर लगाएं।
    • हल्के हाथों से मसाज करें और इसे 20-30 मिनट तक लगा रहने दें।
    • अगर स्किन ज्यादा ड्राई है, तो इसे रातभर लगा रहने दें और सुबह धो लें।

    यह भी पढ़ें: सोने से पहले चेहरे पर लगाएं विटामिन-ई कैप्सूल और एलोवेरा जेल, त्वचा की 6 समस्याएं हो जाएंगी छूमंतर!