Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेसन और दही के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं यह एक चीज, दाग-धब्बे होंगे गायब और मिलेगी सॉफ्ट स्किन

    Updated: Wed, 19 Mar 2025 04:51 PM (IST)

    खूबसूरत और बेदाग त्वचा पाने के लिए हम तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं लेकिन अगर आप भी चेहरे के दाग-धब्बों और रूखी त्वचा से परेशान हैं तो बेसन और दही के साथ हल्दी मिलाकर एक बेहतरीन फेस पैक (Gram Flour Face Pack) तैयार कर सकती हैं। यह न सिर्फ त्वचा को साफ करता है बल्कि उसे ग्लोइंग और सॉफ्ट भी बनाता है। आइए जानें।

    Hero Image
    बेसन और दही के साथ मिलकर जादू की तरह काम करती है यह एक चीज (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Gram Flour Face Pack: हर किसी की चाहत होती है कि उसकी त्वचा बेदाग, मुलायम और चमकदार हो, लेकिन बढ़ते प्रदूषण, गलत खान-पान और स्किन केयर में लापरवाही के कारण चेहरे की चमक धीरे-धीरे फीकी पड़ने लगती है। महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के बावजूद त्वचा से दाग-धब्बे और टैनिंग हटाना एक चुनौती बन जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, आपको घबराने की जरूरत नहीं है! अगर आप भी चेहरे के दाग-धब्बों और रुखी त्वचा से परेशान हैं, तो घर पर ही एक बेहतरीन बेसन-दही फेस पैक (DIY Face Mask) बना सकती हैं। यह न सिर्फ स्किन को डीप क्लीन करता है, बल्कि उसे ग्लोइंग और सॉफ्ट भी बनाता है। इस खास फेस पैक में जब हल्दी को शामिल किया जाता है, तो इसके फायदे दोगुने हो जाते हैं।

    कैसे काम करता है यह फेस पैक?

    यह फेस पैक पूरी तरह से नेचुरल है और बिना किसी साइड इफेक्ट के आपकी त्वचा को निखारने में मदद करता है। आइए जानते हैं इसमें शामिल सामग्रियों के फायदे।

    • बेसन: यह एक नेचुरल क्लींजर की तरह काम करता है। यह स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल हटाने के साथ-साथ डेड स्किन सेल्स को भी निकालता है, जिससे चेहरा साफ और फ्रेश नजर आता है।
    • दही: इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को एक्सफोलिएट करने के साथ उसे मॉइस्चराइज भी करता है। इससे स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बनती है।
    • हल्दी: यह एक बेहतरीन एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी एजेंट है। यह पिंपल्स और दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करता है और स्किन की रेडनेस को भी कम करता है।

    यह भी पढ़ें- स्किन के लिए वरदान है रेटिनॉल, जवां बनाने के साथ ही स्किन को बनाता है खिला-खिला

    फेस पैक बनाने का तरीका

    सामग्री:

    • 2 चम्मच बेसन
    • 1 चम्मच दही
    • 1/2 चम्मच हल्दी
    • 1 चम्मच गुलाब जल (ऑयली स्किन के लिए)
    • 1 चम्मच शहद (ड्राई स्किन के लिए)

    कैसे बनाएं और लगाएं?

    • एक कटोरी में बेसन, दही और हल्दी को अच्छे से मिक्स करें।
    • अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो गुलाब जल मिलाएं। वहीं, अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो इसमें शहद मिलाकर अच्छे से मिला लें।
    • इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं और 15-20 मिनट तक सूखने दें।
    • हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए गुनगुने पानी से धो लें।
    • इसके बाद चेहरे पर एक अच्छे मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करें।

    क्या हैं फायदे?

    • दाग-धब्बे और पिंपल्स धीरे-धीरे हल्के होते हैं।
    • स्किन टोन निखरता है और चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है।
    • स्किन सॉफ्ट और स्मूद बनती है।
    • टैनिंग दूर होती है और डेड स्किन हटती है।
    • यह फेस पैक पूरी तरह से नेचुरल है और किसी तरह के केमिकल से फ्री है।

    कितनी बार लगाना चाहिए?

    अगर आपकी त्वचा ज्यादा डल और बेजान नजर आती है, तो हफ्ते में 2-3 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल करें। कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा और आपका चेहरा पहले से ज्यादा निखरा हुआ दिखाई देगा।

    यह भी पढ़ें- पिंपल्स और दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाकर स्किन को बेबी सॉफ्ट बना सकता है चंदन, बस ऐसे करें इस्तेमाल

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा त्वचा के डॉक्टर से सलाह लें।