Mira Rajput Skin Hacks: त्योहारों के बाद ख़राब हो गई है स्किन, तो ट्राई करें मीरा राजपूत के ये स्किन हैक्स
Mira Rajput Skin Hacks त्योहर का सीज़न तो अभी के लिए थमा है लेकिन वेडिंग सीज़न बस शुरू ही होने वाला है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं मीरा के 3 ऐसे स्किन हैक्स जो हम सभी को ट्राई करने चाहिए।
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Mira Rajput Skin Hacks: मीरा राजपूत इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। वह न सिर्फ अपने फैशन सेन्स बल्कि ब्यूटी हैक्स के लिए पॉपुलर हैं। जब से मीरा राजपूत की शादी शाहिद कपूर से हुई है, तभी से उन्होंने अपनी स्टाइलिंग से सभी का दिल जीत लिया है। मटर्निटी स्टाइल से लेकर आरामदायक एयरपोक्ट लुक तक, मीरा एक गेम-चेंजर साबित हुई हैं।
फैशन के अलावा मीरा अपने आसान स्किनकेयर रुटीन की वजह से भी फैन्स के बीच पॉपुलर हैं। त्योहर का सीज़न तो अभी के लिए थमा है, लेकिन वेडिंग सीज़न बस शुरू ही होने वाला है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं मीरा के 3 ऐसे स्किन हैक्स जो हम सभी को ट्राई करने चाहिए।
खासतौर पर हमारी त्वचा को फेस्टिव सीज़न में काफी कुछ झेलना पड़ता है, साथ ही मौसम में बदलाव के समय भी स्किन कुछ रूखी हो जाती है। ऐसे में इस समय क्यों न कुछ परखे हुए DIY स्किन केयर को आज़माया जाए।
नींबू
मीरा ने कई बार सोशल मीडिया के ज़रिए वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें वह बताती हैं कि हफ्ते में कुछ दिन वह खुद को फेशियल देती हैं। इसके लिए मीरा एक नींबू को काटकर उसे पूरे चेहरे पर लगाती हैं और कुछ देर रहने देती हैं। चेहरे की त्वचा पर सिट्रिक एसिड का असर कुछ ऐसा होता है कि इससे फौरन टैनिंग, एक्ने, पिंपल्स, काले धब्बे और बेजान त्वचा पर निखार आ जाता है। इसके अलावा विटामिन-सी चेहरे पर नैचुरल ग्लो भी लाता है।
दूध
मीरा अक्सर त्वचा के लिए दूध के फायदों के बारे में बात करती हैं। वह रोज़ाना सुबह एक कटोरे में कच्चा दूध के कुछ चम्मच लेती हैं और फिर इसे रूई की मदद से चेहरे पर लगाती हैं और हल्के गुनगुने पानी से धो लेती हैं। कच्चा दूध आपकी त्वचा को गहराई से साफ करता है, गंदगी को हटाता है और आपको तुरंत ग्लो देता है।
कच्ची हल्दी
मीरा कई बार आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स के बारे में बात करती हैं। जब भी मीरा को त्वचा बेजान लगती है, तो वह गुलाबजब में एक चम्मच कस्तूरी मुनजाल मिलाकर चेहरे पर लगाती हैं।
अपनी त्वचा को आराम देने के लिए आप हर दूसरी दिन फेस पैक, मसाज या फिर ऑयल का उपयोग कर सकती हैं। मीरा भी अपने चेहरे पर उंगलियों से मसाज करती हैं और कई बार गुआ-शा का उपयोग करती हैं, जिससे ब्लड फ्लो बढ़ता है, पिग्मेंटेशन कर होता है और त्वचा में नई जान आ जाती है।
Disclaimer: लेख में दिए गए सुझाव और टिप्स सिर्फ सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। अगर आपकी स्किन नाज़ुक है या फिर आप स्किन से जुड़ा किसी तरह का ट्रीटमेंट करवा रही हैं, तो नीम का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर या त्वचा विशेषज्ञ से ज़रूर सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।