Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Malaika Arora's Summer Fashion: गर्मी के मौसम में भी रखना है ग्लैमरस स्टाइल तो लें मलाइका अरोड़ा से टिप्स

    Malaika Aroras Summer Fashion फैशन क्वीन मलाइका अरोड़ा के फैन्स उनकी फिटनेस के अलावा उनके स्टाइल स्टेटमेंट के भी क़ायल हैं। अगर आप गर्मियों के लिए स्टाइलिंग आइडियाज़ की तलाश में हैं तो आपको मलाइका को ज़रूर फॉलो करना चाहिए।

    By Ruhee ParvezEdited By: Updated: Tue, 26 Apr 2022 12:03 PM (IST)
    Hero Image
    Malaika Arora's Summer Fashion: मलाइका अरोड़ा से लें स्टाइलिंग टिप्स

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Malaika Arora's Summer Fashion: गर्मियां आ गई हैं और तापमान हर दिन नई ऊचाइयों को छू रहा है। लेकिन इस गर्मी का असर बॉलीवुड सिलेब्ज़ पर नहीं पड़ रहा, उनका ग्लैम अब भी क़ायम है। फैशन क्वीन मलाइका अरोड़ा के लिए गर्मी का मौसम आरामदायक लेकिन फिर भी स्टाइलिश कपड़ों के बारे में है। उनका गर्म मौसम में सफेद रंग से प्यार साफ तौर पर देखा जा सकता है। को-ऑर्ड सेट में उनका लेटेस्ट लुक सभी को पसंद आ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    View this post on Instagram

    A post shared by Malaika Arora FC (@malaikaarora_lover)

    इस एक्टर ने स्पेगेटी क्रॉप टॉप के साथ थाई-हाई साइड स्लिट वाली मिडी स्कर्ट और गोल्डन स्ट्रैपी फ्लैट्स ने उनके लुक को ग्लैमरस बना दिया। मलाइका का नो-मेकअप लुक उनके स्टनिंग आउटफिट के साथ परफेक्ट लग रहा था।

    View this post on Instagram

    A post shared by Malaika Arora FC (@malaikaarora_lover)

    इसके अलावा मलाइका की बैकलेस मटैलिक ड्रेस ने भी सबका ध्यान खींचा। हॉल्टर नेक बॉडी हगिंग गाउन में प्लंजिंग नेकलाइन भी थी। मलाइका ने इस ड्रेस के साथ शिमरी आइज़ रखीं और न्यूड लिप कलर का इस्तेमाल किया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    मलाइका का डेट नाइट अटायर हमेशा लोगों का ध्यान आकर्षित करता है। इस एक्टर के कूल आउटफिट में सफेद हॉल्टर नेक क्रॉप टॉप के साथ हल्के नीले रंग की डेनिम्स शामिल थी। इस एक्ट्रेस ने अपने आउटफिट को गुची की ब्राउन बेल्ट और कैज़ुअल डेनिम कैप के साथ एक्ससेसराइज़ किया था। मलाइका ने अपने लुक में और ड्रामा एड करने के लिए ब्राइट गोल्डन रंग का हैंडबैग और शिमरी गोल्डन हील्स पहनी थी।

    मलाइका के सबसे अलग फैशन सेन्स से पता चला है कि उनका वॉर्ड्रोब कमाल के स्टाइल्स से भरा होगा। वह किसी भी आउटफिट को ग्रेस के साथ कैरी करती हैं। हाल में हुई एक अवॉर्ड सेरेमनी के लिए उन्होंने, ब्लैक रंग का गाउन पहना था। वह गाउन मलाइका की वेल-टोन्ड बॉडी पर फिट लग रहा था। इस एक्टर का न्यूड मेकअप, स्लीक पोनीटेल और शिमरी सिल्वर नेकलेस उनके मोनोटोन गाउन के साथ परफेक्ट लग रहा था।