Malaika Arora Red Hot PHOTOS: लाल रंग की बोल्ड ड्रेस में पहुंचीं मलाइका, हॉट लुक में सबको चौंकाया
Malaika Arora Red Hot PHOTOS अर्जुन कपूर की लेडीलव मलाइका ने खूबसूरती से रेड ड्रेस को कैरी किया। ये डीप नेक टूउल ड्रेस ब्रैंड HM और डिज़ाइनर गिएमबतिस्ता के कोलेबोरेशन से बनी है।
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Malaika Arora Red Hot PHOTOS: बॉलीवुड सिलेब्रिटी मलाइका अरोड़ा वैसे तो अपने फैन्स को अक्सर फिटनेस और फैशन गोल्स देती रहती हैं। लेकिन मलाइका ने हाल ही में रेड हॉट ड्रेस में सभी को चौंका दिया। उन्होंने ये साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक नम्बर के अलावा और कुछ नहीं है। इस खूबसूरत डीवा ने बुधवार को एक अवॉर्ड फंक्शन में शिरकत की थी और ये बतानी की ज़रूरत नहीं है कि वो कितनी हॉट लग रही थीं।
अर्जुन कपूर की लेडीलव मलाइका ने खूबसूरती से रेड शॉर्ट ड्रेस को कैरी किया था। इस आकर्षक डीप नेक टूउल ड्रेस ब्रैंड एच एंड एम और इटली के डिज़ाइनर गिएमबतिस्ता वाली के कोलेबोरेशन से बनाई गई है।
मलाइका का ये लुक सिलेब्रिटी स्टाइलिस्ट तान्या घावरी ने स्टाइल किया था। बॉलीवुड की इस स्टनर ने अपना लुक क्राफ्ट फाइन जूलरी के मल्टी-लेयर्ड मोती के नेकलेस के साथ पूरा किया था। मलाइका ने इस ड्रेस के साथ पॉइंटेड नेकेड हील्स को स्टाइल किया था।
View this post on Instagram
@malaikaaroraofficial you are 🔥 in @giambattistavalliparis x @hm shot by @mohitvaru
View this post on Instagram
Holy guacamole ..... #sistaact ♥️ #fitnfabaward @amuaroraofficial#bestfootforward
View this post on Instagram
💥💥💥💥 @malaikaaroraofficial in @hm x @giambattistavalliparis managed by the sweetest @ektakauroberoi
View this post on Instagram
बालों को उन्होंने बन में बांधा था। वहीं, उनके मेकअप की बात करें तो मलाइका ने फोकस आंखों और लिप्स पर रखा था। स्मोकी आईज़ और क्रिमसन लिप्स के साथ उनका लुक काफी ड्रमैटिक लग रहा था। इसमें कोई शक़ नहीं कि मलाइका का ये लुक अब तक बेस्ट लुक है और इसे कांस फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने का पूरा अधिकार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।