Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑयली स्किन के लिए घर पर बनाएं यह खास फेस टोनर, ओपन पोर्स से भी मिलेगा छुटकारा!

    Updated: Tue, 29 Apr 2025 01:37 PM (IST)

    अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप जानते होंगे कि गर्मी के मौसम में यह परेशानी और ज्यादा बढ़ जाती है। इसकी वजह से एक्ने और क्लॉग्ड पोर्स की समस्या भी बढ़ जाती है। ऑयली स्किन वाले लोगों को ओपन पोर्स की समस्या भी होती है। लेकिन एक खास होममेड फेस टोनर (Face Toner For Oily Skin) से आप इस परेशानी को दूर कर सकते हैं।

    Hero Image
    Homemade Face Toner: इन दो चीजों से बनाएं ऑयली स्किन के लिए टोनर (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। त्वचा की देखभाल करना खासकर ऑयली (Oily Skin) और ओपन पोर्स (Open Pores) वाली स्किन के लिए थोड़ा चैलेंजिंग हो सकता है। ऑयली स्किन पर ज्यादा सीबम प्रोडक्शन के कारण पोर्स ब्लॉक हो जाते हैं, जिससे ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स और एक्ने की समस्या हो सकती है। इसलिए उन्हें स्किन केयर प्रोडक्ट्स को काफी सावधानी से चुनना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में केमिकल वाले टोनर का इस्तेमाल करने के बजाय नेचुरल चीजों से बना फेस टोनर (Face Toner for Oily Skin) इस्तेमाल करना बेहतर साबित हो सकता है। गुलाब जल और एलोवेरा जेल दोनों ही त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद हैं और इनसे बना टोनर ओपन पोर्स को कम करने के साथ-साथ त्वचा को हाइड्रेट भी रखता है। आइए जानें कैसे बनाएं यह टोनर (Homemade Toner for Open Pores) और इसके फायदे क्या हो सकते हैं।

    गुलाब जल और एलोवेरा जेल के फायदे

    गुलाब जल के गुण

    • पोर्स को टाइट करता है- गुलाब जल में एस्ट्रिन्जेंट गुण होते हैं, जो ओपन पोर्स को कम करते हैं।
    • pH बैलेंस करता है- यह त्वचा के प्राकृतिक pH लेवल को मेंटेन करता है, जिससे ऑयल कंट्रोल में मदद मिलती है।
    • सूदिंग इफेक्ट- गुलाब जल त्वचा को शांत करता है और रेडनेस व इरिटेशन को कम करता है।

    एलोवेरा जेल के गुण

    • मॉइश्चराइजिंग- एलोवेरा जेल त्वचा को हाइड्रेट करता है बिना ऑयल बढ़ाए।
    • एंटी-इंफ्लेमेटरी- यह एक्ने और पिंपल्स को कम करने में मदद करता है।
    • स्किन रिपेयरिंग- एलोवेरा में मौजूद विटामिन्स और मिनरल्स त्वचा की रिपेयरिंग प्रोसेस को तेज करते हैं।

    यह भी पढ़ें: कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए इस तरह बनाएं Rice Water टोनर, मिट जाएंगे चेहरे के सभी दाग-धब्बे!

    कैसे बनाएं गुलाब जल और एलोवेरा जेल फेस टोनर

    सामग्री-

    • 2 चम्मच शुद्ध गुलाब जल
    • 1 चम्मच ताजा एलोवेरा जेल
    • 5-6 बूंदें टी ट्री ऑयल
    • 1 छोटी बोतल (स्प्रे वाली या डार्क ग्लास बोतल)

    बनाने की विधि-

    • एक कटोरी में गुलाब जल और एलोवेरा जेल लें।
    • दोनों को अच्छी तरह मिलाएं, ताकि जेल पूरी तरह घुल जाए।
    • अगर आपकी त्वचा पर बैक्टीरियल इन्फेक्शन या एक्ने की समस्या है, तो इसमें टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें मिला सकते हैं।
    • इस मिक्सचर को एक साफ स्प्रे बोतल या डार्क ग्लास बोतल में भर लें।
    • इसे फ्रिज में स्टोर करें और 1-2 हफ्ते के भीतर इस्तेमाल कर लें।

    इस्तेमाल करने का तरीका-

    • सबसे पहले अपने चेहरे को किसी माइल्ड क्लेंजर से साफ करें।
    • अब इस टोनर को कॉटन पैड पर लगाकर चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं या सीधे स्प्रे करें।
    • इसे 5-10 मिनट तक सूखने दें, फिर मॉइश्चराइजर लगाएं।
    • इसे रोजाना दिन में 1-2 बार इस्तेमाल कर सकते हैं।

    इन बातों का ध्यान रखें

    • अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो पहले पैच टेस्ट करें।
    • ताजा एलोवेरा जेल निकालने के लिए एलोवेरा पत्ती को काटकर उसका जेल स्क्रैप कर लें।
    • इस टोनर को फ्रिज में रखने से यह लंबे समय तक (1-2 हफ्ते) चलेगा और ठंडक देगा।

    यह भी पढ़ें: चेहरे पर आएगा निखार, दाग-धब्बे भी होंगे कम; बस इस तरीके से करें Vitamin-E Capsule का इस्तेमाल