Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीनी से घर पर बनाएं Body Scrub, कुछ ही दिनों में मिलेगी मुलायम और निखरी त्वचा

    Updated: Sun, 13 Oct 2024 03:44 PM (IST)

    अक्सर हम सिर्फ अपने चेहरे को एस्फोलिएट करते हैं लेकिन बाकी शरीर के डेड सेल्स हटाना भी उतना ही जरूरी है। डेड सेल्स को समय-समय पर साफ न किया जाए तो त्वचा रूखी और बेजान दिखने लगती है। चीनी से बने होममेड स्क्रब्स (Sugar Body Scrub) काफी अच्छे बॉडी एक्सफोलिएटर की तरह काम करते हैं। आइए जानें कैसे बनाएं चीनी से बॉडी स्क्रब।

    Hero Image
    Sugar Body Scrub से स्किन को मिलते हैं कई फायदे (Picture Courtesy: AI Generated/Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Sugar Body Scrubs: चीनी, सिर्फ मिठास देने वाला फूड आइटम ही नहीं, बल्कि नेचुरल ब्यूटी प्रोडक्ट की तरह भी इसका काफी इस्तेमाल होता है। चीनी से बने बॉडी स्क्रब (Sugar Body Scrubs) त्वचा की देखभाल के लिए एक बेहतरीन विकल्प हैं। ये स्क्रब न केवल डेड स्किन सेल्स को हटाकर त्वचा को मुलायम बनाते हैं, बल्कि ब्लड सर्कुलेशन को भी बेहतर बनाते हैं। आइए जानते हैं चीनी के स्क्रब के फायदे (Sugar Body Scrubs Benefits) और इसे कैसे बनाया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीनी के बॉडी स्क्रब के फायदे

    • डेड स्किन सेल्स को हटाता है- चीनी के कणों में डेड स्किन सेल्स को हटाने की क्षमता होती है। यह त्वचा को एक्सफोलिएट करके उसे चमकदार और मुलायम बनाता है।
    • ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है- स्क्रब करते समय हल्का दबाव डालने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। इससे त्वचा में रक्त का प्रवाह बढ़ता है और त्वचा स्वस्थ रहती है।
    • त्वचा को पोषण देता है- चीनी के स्क्रब में आप अलग-अलग प्रकार के तेल जैसे जैतून का तेल, नारियल का तेल आदि मिला सकते हैं। ये तेल त्वचा को पोषण देते हैं और उसे नमी भी देते हैं।
    • मुंहासों को कम करता है- चीनी के स्क्रब में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मुंहासों को कम करने में मदद करते हैं।
    • त्वचा को मुलायम बनाता है- चीनी के स्क्रब नियमित रूप से इस्तेमाल करने से त्वचा मुलायम और कोमल हो जाती है।
    • खिंचाव के निशान को कम करता है- चीनी के स्क्रब में मौजूद गुण खिंचाव के निशान को कम करने में मदद करते हैं।

    यह भी पढ़ें: शादी में बचा है बस एक महीना, तो होने वाली दुल्हन आज से ही शुरू कर दें ये काम, चेहरे पर आएगा नूरानी निखार

    चीनी के बॉडी स्क्रब बनाने की विधि

    चीनी के बॉडी स्क्रब को घर पर ही आसानी से बनाया जा सकता है। इसके लिए आपको बस कुछ साधारण सामग्री की जरूरत होगी।

    सामग्री-

    • 1 कप चीनी (बारीक या मोटी, आपकी पसंद के अनुसार)
    • 1/4 कप नारियल का तेल
    • 1/4 कप जैतून का तेल
    • कुछ बूंदें आपके पसंदीदा ऐशेंशियल तेल (जैसे लेवेंडर, चंदन, या नींबू)

    विधि-

    • एक कटोरे में चीनी लें।
    • इसमें नारियल का तेल और जैतून का तेल मिलाएं।
    • अब इसमें अपनी पसंद का एशेंशियल तेल मिलाएं।
    • सभी सामग्री को अच्छी तरह मिला लें।
    • तैयार स्क्रब को एक एयरटाइट कंटेनर में भरकर रखें।

    चीनी के बॉडी स्क्रब का इस्तेमाल कैसे करें?

    स्नान करने के बाद या गीली त्वचा पर हल्के हाथों से इस स्क्रब को मालिश करें। कुछ मिनट तक मालिश करने के बाद गुनगुने पानी से धो लें। हफ्ते में दो से तीन बार इस स्क्रब का इस्तेमाल किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: बिना फेशियल और ब्लीच के त्वचा की रंगत निखार देंगे 5 घरेलु नुस्खे, ग्लो देख सहेलियां भी पूछेंगी खूबसूरती का राज