सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Balenciaga का अजीबो-गरीब जूता, लोग बोले- खरीदने का रिस्क नहीं लेंगे
Balenciaga ने अपना नया शूज लॉन्च किया है। जिसका नाम द जीरो शू (Barefoot the zero shoe) रखा गया है। सोशल मीडिया पर इस शूज को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। हालांकि इनकी कीमतों की जानकारी अभी नहीं दी गई है। लेकिन ब्रांड काे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इनका रेट काफी महंगा होगा।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आज कल ऐसे कई ब्रांड्स हैं जो अपने अनोखे डिजाइन्स के लिए जाने जाते हैं। इनमें से कुछ ऐसे भी हैं जो फैशन की दुनिया में कुछ नया और चौंकाने वाला पेश करते रहते हैं। Balenciaga भी उन्हीं ब्रांड्स में से एक है जो अपने अजीबोगरीब प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है। ये एक स्पैनिश लग्जरी फैशन ब्रांड है जो आमतौर पर रेडी टू वियर फुटवियर, हैंड बैग्स, जूलरी के लिए फेमस है। इस ब्रांड ने हाल ही में 2025 कलेक्शन में एक नया फुटवियर लॉन्च किया है, जिसे 'द जीरो' नाम दिया गया है। इस प्रोडक्ट के लॉन्च होते ही सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं हैं।
Balenciaga के इस शूज को कई लोगों का प्यार भी मिल रहा है जबकि कई इसे ट्राेल भी कर रहे हैं। Balenciaga ने द जीरो शूज को नंगे पांव चलने के कॉन्सेप्ट को ध्यान में रखकर बनाया है। ये जूते 3डी-मोल्डेड हैं और ईवीए फोम से बनाए गए हैं। अगर आप इसे पहनेंगे तो आपका आधे से ज्यादा पैर खुला ही रहेगा। इसे केवल एड़ी और बड़े अंगूठे पर पहना जाता है।
यह भी पढ़ें: बदल रही है जूतों की दुनिया! अब फैशन के साथ-साथ कम्फर्ट का भी ध्यान रख रही हैं कंपनियां
Balenciaga ने कही ये बात
अपने इस नए प्रोडक्ट के बारे में Balenciaga ने बयान जारी करते हुए कहा है कि द जीरो नंगे पांव चलने के कॉन्सेप्ट को नई ऊंचाई तक ले जाएगा। यह 3डी-मोल्डेड जूता EVA फोम से बना हुआ है। इसको पहनने पर पैर का अधिकांश हिस्सा खुला रहता है। हालांकि, इसे मोजे के साथ पहना जा सकता है, लेकिन सिर्फ तबी-टोट मोजे ही इस डिजाइन के साथ मेल खाते हैं। इसे अभी के लिए ब्लैक, टैन, व्हाइट और ब्राउन कलर में ही लॉन्च किया गया है।
लोगों ने किए कई तरह के कमेंट्स
सोशल मीडिया पर इस जूते को लेकर कई प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने लिखा- जैसा भी है ये मुझे चाहिए। जबकि दूसरे ने लिखा- इसे तो देखकर ही पैर में दर्द होने लगा, लेकिन मैं इस जूते को खरीदकर पहनना चाहता हूं। वहीं सोशल मीडिया पर एक ने लिखा- ये इंडियन स्टाइल खड़ाऊ है जो भारत में सदियों से पहना जा रहा है। एक और ने लिखा, अगर ये जूते ज्यादा महंगे हुए तो मैं इन्हें खरीदने का रिस्क नहीं लूंगा।
View this post on Instagram
कीमत नहीं हुईं तय
Balenciaga के द जीरो शूज की कीमत अभी तय नहीं की गई है। सोशल मीडिया या Balenciaga के वेबसाइट पर भी इसका कोई जिक्र नहीं है। लेकिन ब्रांड के पुराने प्रोडक्ट्स की कीमतों को देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये जूते काफी महंगे होंगे। इस जूते को फॉल 2025 के शॉपिंग सीजन में लॉन्च किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।