Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Summer Makeup Tips: पसीने के साथ धुल न जाए आपका मेकअप, इसके लिए इन बातों का रखें ध्यान

    Updated: Mon, 18 Mar 2024 02:54 PM (IST)

    गर्मियों के मौसम की शुरुआत हो चुकी है। आउटफिट्स में जरूरी बदलावों के साथ हेयरस्टाइल और मेकअप पर भी ध्यान देने की जरूरत होती है। वरना पसीने के साथ आपका मेकअप भी धुल सकता है तो इस मौसम में मेकअप करते वक्त किन बातों का रखना चाहिए खासतौर से ध्यान। आज के लेख में हम इसी के बारे में जानेंगे।

    Hero Image
    Summer Makeup Tips: गर्मियों में मेकअप करते वक्त ध्यान रखें ये बातें

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Summer Makeup Tips: अगर आप रोजाना मेकअप करती हैं, तो गर्मियों के दौरान आने वाले चेलैंजेस से भली-भांति वाकिफ होंगी। पसीने की वजह से मेकअप खराब होने के चांसेज रहते हैं और अगर कहीं आप खराब क्वॉलिटी के प्रोडक्ट्स यूज़ करती हैं, तो इससे मेकअप ही नहीं स्किन भी डैमेज हो सकती है। बदलते मौसम के साथ कपड़े, हेयरस्टाइल के साथ मेकअप में भी कुछ जरूरी बदलाव करने होते हैं, अगर आप इससे वाकिफ नहीं, तो आज के लेख में हम इससे ही जुड़े कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स शेयर करने वाले हैं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. जेल मॉयश्चराइजर लगाएं

    गर्मियों के लिए जेल मॉयश्चराइजर का इस्तेमाल करें, न कि क्रीमी मॉयश्चराइजर का। इससे आपका लुक बहुत ग्रीसी नजर आता है। मेकअप करने से पहले चेहरे को अच्छी तरह धोएं, फिर पहले मॉयश्चराइज लगाएं और उसके बाद फाउंडेशन।

    2. यूज करें पाउडर फाउंडेशन

    आउटडोर और बिना एसी वाली जगहों के लिए पाउडर फाउंडेशन का इस्तेमाल करें। इस तरह का फाउंडेशन गर्मियों और नमी वाली जगहों के लिए बेस्ट होता है। पसीने होने पर भी आपका मेकअप खराब नहीं होता।

    3. आई मेकअप

    भले ही आप बीबी क्रीम यूज कर रही हों या फिर टिंटेड मॉयश्चराइजर या फिर किसी दूसरे तरह का फाउंडेशन। अंडर आई मेकअप को सेटिंग पाउडर से सेट करना न भूलें। इससे आई मेकअप खराब नहीं होगा।

    4. काजल

    इस मौसम के हिसाब से वॉटरप्रूफ काजल का इस्तेमाल करें। इससे पसीने के साथ आपका काजल नहीं बहेगा। वैसे वॉटरप्रूफ काजल हर मौसम के लिए बेस्ट च्वॉइस है।

    5. लूज पाउडर

    पसीने में मेकअप लुक खराब न हो जाए, इसके लिए लूज पाउडर भी लगाना जरूरी है। हालांकि इससे पसीने को एब्जॉर्ब करने में भी मदद मिलती है।

    6. मेकअप सेटिंग स्प्रे

    मेकअप प्रोडक्ट्स खरीदने के साथ ही सेटिंग स्प्रे भी खरीदें। जो मेकअप को सेट करता है और लंबी पार्टी या फंक्शन में आपके लुक को खराब होने से बचाता है। 

    इन तरीकों को अपनाकर आप गर्मियों में भी अपने मेकअप को रख सकती है लंबे समय तक बरकरार।

    ये भी पढ़ेंः- पहली बार कर रही हैं मेकअप, तो इन बातों का ध्यान रखना है बहुत जरूरी

    Pic credit- freepik