Lohri 2025: लोहड़ी सेलिब्रेशन के लिए चाहिए इंस्टेंट ग्लो, तो ट्राई करें चावल के आटे से बने फेस पैक्स
लोहड़ी (Lohri 2025) मनाने के लिए आपने आउटफिट से लेकर ज्वैलरी तक सब चुन लिया होगा। ऐसे में लुक को पूरी तरह निखारने के लिए चेहरे पर नेचुरल ग्लो दिखना भी जरूरी है। इसलिए हम यहां कुछ इंस्टेंट फेस पैक्स (Instant Glow Face Packs) के बारे में बताने वाले हैं। आइए जानें चेहरे पर लास्ट मिनट ग्लो के लिए फेस पैक्स।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के पंजाब सहित कई हिस्सों में 13 जनवरी के दिन लोहड़ी (Lohri 2025) का पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस त्योहार के लिए आपने शानदार आउटफिट्स से ज्वैलरी तक सबकुछ डिसाइड कर लिया होगा, लेकिन अगर चेहरे पर ही नूर न दिखे, तो सारा लुक बेकार हो जाता है।
इसलिए हम आपके लिए चावल के आटे से बना इंस्टेंट ग्लो फेस पैक (Rice Flour Face Packs) लेकर आए हैं, जिससे मिनटों में आपके चेहरे पर निखार आ जाएगा। चावल का आटा न केवल रसोई में बल्कि सौंदर्य की दुनिया में भी अपना एक खास स्थान रखता है।
प्राचीन समय से ही चावल को त्वचा के लिए फायदेमंद माना जाता रहा है और आज भी यह कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल किया जाता है। चावल के आटे में मौजूद विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को पोषण देने और उसे स्वस्थ रखने में मदद करते हैं।
इंस्टेंट ग्लो के लिए क्यों चुनें चावल का आटा?
- नेचुरल एक्सफोलिएंट- चावल के आटे में मौजूद कण डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करते हैं, जिससे त्वचा मुलायम और चमकदार हो जाती है।
- त्वचा को शांत करता है- चावल का आटा त्वचा को शांत करता है और जलन को कम करता है।
- रंग को निखारता है- चावल का आटा त्वचा का रंग निखारता है और उसे एक समान बनाता है।
- ऑयल कंट्रोल करता है- यह ऑयली स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है, क्योंकि यह एक्स्ट्रा ऑयल को सोख लेता है।
- एंटी-एजिंग गुण- चावल के आटे में एंटी-एजिंग गुण होते हैं, जो झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करने में मदद करते हैं।
यह भी पढ़ें: कोरियन ग्लास स्किन के लिए चेहरे पर करें Rice Water का इस्तेमाल, बस इस आसान तरीके से करें इसे तैयार
चावल के आटे से फेस पैक कैसे बनाएं?
- चावल का आटा और दही- चावल का आटा और दही दोनों ही त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच चावल का आटा और 2 चम्मच दही को अच्छी तरह मिला लें। इसे चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें।
- चावल का आटा और शहद- शहद में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्किन इन्फेक्शन से बचाते हैं। इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच चावल का आटा और 1 चम्मच शहद को मिला लें। इसे चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें।
चावल के आटे का फेस पैक कैसे लगाएं?
- चेहरे को अच्छी तरह साफ कर लें।
- तैयार किए गए फेस पैक को चेहरे पर पतली परत में लगाएं।
- इसे 15-20 मिनट तक सूखने दें।
- ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
- मॉइश्चराइजर लगाएं।
इन बातों का जरूर ध्यान रखें
- चावल के आटे के फेस पैक को लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
- अगर आपको कोई एलर्जी है, तो इसका इस्तेमाल न करें।
- आंखों के आसपास फेस पैक न लगाएं।
यह भी पढ़ें: त्वचा की खोई रंगत लौटाएगा चावल के आटे का साबुन, कुछ ही इस्तेमाल बाद पड़ोसन भी पूछने लगेगी इसे बनाने का तरीका
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।