Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्सपर्ट से जानें क्या है कंफर्ट ड्रेसिंग और कैसे यह देता है आपको अलग लुक

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Wed, 09 Sep 2020 08:15 AM (IST)

    कंफर्ट ड्रेसिंग का मतलब कुछ भी पहन लेना नहीं होता। कंफर्ट ड्रेसिंग यानी ऐसे कूल और कंफर्ट आउटफिट्स जिनमें आप प्रेजेंटेबल दिख सकें। क्या है कंफर्ट ड्रेसिंग? जानेंगे इसके बारे में..

    एक्सपर्ट से जानें क्या है कंफर्ट ड्रेसिंग और कैसे यह देता है आपको अलग लुक

    कुछ दिनों से कंफर्ट ड्रेसिंग काफी चर्चा में है, जिसे देखो वह इसकी बात कर रहा है। कंफर्ट ड्रेसिंग यानी ऐसे परिधान जिन्हें पहन कर आराम महसूस हो। लेकिन क्या कपड़ों का सिर्फ कंफर्टेबल होना ही पर्याप्त है। नहीं न। इसलिए यह जानना भी ज़रूरी है कि आरामदायक कपड़ों में आप कैसे स्टाइलिश भी रह सकती हैं। यूं भी फैशनेबल होना अभी की ज़रूरत नहीं, क्योंकि वर्कप्लेस पर कम ही लोग दिखाई दे रहे हैं, फेस टू फेस मीटिंग्स की जगह वर्चुअल मीटिंग्स होने लगी हैं, ज़्यादातर प्रोफेशनल्स घर से काम कर रहे हैं और दोस्तों से मिलना-जुलना, कहीं आना-जाना लगभग बंद है। जब लाइफ स्टाइल और काम का तरीका बदल रहा है तो पहनावे का ढंग भी बदलना ही चाहिए। इसलिए अब आरामदायक कपड़ों का मतलब सिर्फ पजामा, टी-शर्ट नहीं होता। इसके आगे भी जहां है...।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूं दिखेंगी सबसे अलग

    फैशन स्टाइलिस्ट अंशु गुप्ता के मुताबिक कंफर्ट ड्रेसिंग का मतलब है, ऐसे आउटफिट्स पहनना, जो आराम महसूस कराएं, जिनमें आपको काम करने में परेशानी न हो और देखने में भी अच्छे लगें। आपके आउटफिट्स में ये तीनों बातें हैं तो इसका मतलब है, कंफर्ट ड्रेसिंग का फंडा आपने समझ लिया है। जहां तक कंफर्ट ड्रेसिंग और स्टाइल का सवाल है तो इन दिनों वर्क फ्रॉम होम के दौरान फोर फिंगर अबव द एंकल पलाज़ो के साथ स्मार्ट नीलेंथ कुर्ता ट्राई कर सकती हैं। स्ट्राइप पलाज़ो के साथ पोल्का ट्यूनिक विद स्ट्राइप कफ या ओवरलैप पलाज़ो के साथ स्मार्ट स्ट्रेट कुर्ता भी अच्छे ऑप्शंस हो सकते हैं। इनके अलावा लिनेन ट्यूनिक, वनपीस डेनिम ड्रेस, कंफर्ट फिट कॉटन ट्राउज़र के साथ प्लीटेड टॉप भी स्मार्ट लुक देंगे। कभी-कभी कॉटन या लिनेन के लूज़ फिट ट्राउज़र के साथ राउंड या बोट नेक टॉप पहन सकती हैं। काम के बीच में वर्चुअल मीटिंग अटेंड करते समय टॉप पर स्कार्फ कैरी करें। अगर किसी दिन क्लाइंट को ऑनलाइन प्रेज़ेंटेशन देना हो तो स्लीक ट्राउज़र के साथ असिमिट्रिक शर्ट पेयर कर सकती हैं।

    शाम के वक्त किसी काम से बाज़ार जाना पड़े तो स्ट्रेच डेनिम जींस या कपरी के साथ वी नेक टीशर्ट या टॉप स्मार्ट लुक देंगे। थोड़े अलग लुक के लिए स्ट्राइप्ड लोअर को पोल्का प्रिंट टॉप के साथ टीमअप कर सकती हैं। लॉन्ग शर्ट के साथ क्राप्ड पैंट या लूज फिट लोअर के साथ स्ट्राइप्ड टॉप भी अच्छे ऑप्शंस हो सकते हैं।

    यह भी जानें

    फैशन डिज़ाइनर वारिजा बजाज के मुताबिक कंफर्ट ड्रेसिंग का मतलब कुछ भी पहन लेना नहीं होता। इसलिए हमेशा ऐसे आउटफिट्स चुनें, जिनमें आप प्रेज़ेंटेबल दिखने के साथ-साथ अच्छा भी महसूस कर सकें।

    बॉडी हगिंग आउटफिट्स न पहनें। स्किन फिट की जगह कंफर्ट फिट या लूज़ फिट ट्राउजर पहनें।

    वाइब्रेंट कलर्स को तरज़ीह दें।

    काफी समय से पहने जा रहे आउटफिट्स जब बोरिंग लगने लगें तो उन्हें चेक्स, स्ट्राइप्स और पोल्का प्रिंट के साथ मिक्स एंड मैच करें।

    अलग-अलग तरह की एक्सेसरीज़ ट्राइ कर किसी भी आउटफिट में स्मार्ट लुक पा सकती हैं।

    Pic credit-  Unsplash