Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन टिप्स से आपकी सामान्य साड़ी भी बन जाएगी डिजाइनर

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Sat, 01 Oct 2016 01:04 PM (IST)

    हर मौके पर आप दिखना चाहेंगी आकर्षक। इसके लिए जरूरी है चुनें ऐसा पहनावा जो आपको दे सके डिफरेंट लुक।

    इन टिप्स से आपकी सामान्य साड़ी भी बन जाएगी डिजाइनर

    नवरात्र के साथ ही शुरू हो गया है फेस्टिव सीजन। किसी परिचित के यहां निमंत्रण पर जाना हो या आयोजित करना हो घर पर गेट टुगेदर। हर मौके पर आप दिखना चाहेंगी आकर्षक। इसके लिए जरूरी है चुनें ऐसा पहनावा जो आपको दे सके डिफरेंट लुक। इस लिहाज से साड़ी परफेक्ट रहेगी। थोड़ी सी सूझबूझ से आप अपनी सामान्य साड़ी को डिजाइनर साड़ी में तब्दील कर सकती हैं। जॉर्जट की ऐसी साड़ी खरीदें जिसकी वीविंग में गोल्डन या सिल्वर स्ट्राइप्स हों। ऐसी साडिय़ां आपको बाजार में काफी मिल जाएंगी। इसे डिजाइनर लुक देने के लिए मैचिंग कलर में बॉक्स प्लीट्स वाली स्टाइल में फ्रिल लगवाएं। उसके साथ पतली सी गोल्डन या सिल्वर लेस लगवा सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीच-बीच में गोल्डन व सिल्वर सितारों से फूलों की डिजाइन भी बनवा सकती हैं। यकीन मानें,

    जब भी आप इसे पहनेंगी तो लोग आपकी तारीफ किए बिना नहीं रहेंगे। किसी अन्य के पास आपको ऐसी साड़ी नहीं दिखेगी, क्योंकि इसे तो आपने दिया है अपनी समझदारी से पर्सनल डिजाइनर टच।

    आर्शिया गेहानी