Jojoba Oil skin Benefits: ऑयली स्किन पर भी असरदार है एंटी एजिंग जोजोबा ऑयल, जानिए फायदे
Jojoba Oil skin Benefits आप जानते हैं कि ऑयली स्किन पर भी ऑयल लगाकर मुहांसों और स्किन की कई तरह की समस्याओं से बचा जा सकता है। जोजोबा ऑयल एक ऐसा एसेंशियल ऑयल है जिसे लगाने से ना तो मुंहासों की समस्या होगी ना ही स्किन ऑयली दिखेगी।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। ऑयली स्किन हर मौसम में परेशान करती है। इस स्किन पर मेकअप से लेकर कॉस्मेटिक प्रोडक्ट तक इस्तेमाल करने से डर लगता है। ऑयली स्किन पर सबसे बड़ी समस्या मुहांसों की होती है, जिससे ज्यादा डर लगता है। ऐसी स्किन पर ऑयल कंट्रोल प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल किया जाता है ताकि स्किन पर ऑयल कंट्रोल रहें। जिन लोगों के चेहरे पर मुंहासे होते हैं, वो शायद ही अपनी स्किन पर कभी तेल का इस्तेमाल करते हो, लेकिन ऑयली स्किन वाले लोगों की यह धारणा गलत है।
आप जानते हैं कि ऑयली स्किन पर भी ऑयल लगाकर मुहांसों और स्किन की कई तरह की समस्याओं से बचा जा सकता है। जोजोबा ऑयल एक ऐसा एसेंशियल ऑयल है जिसे आप अपने चेहरे पर लगा सकती हैं। इसे लगाने से ना तो मुंहासों की समस्या होगी ना ही स्किन ऑयली दिखेगी। आइए जानते हैं कि जोजोबा ऑयल स्किन के लिए किस तरह फायदेमंद है।
पोषक तत्वों का ख़ज़ाना है जोजोबा ऑयल
पोषक तत्वों से भरपूर जोजोबा ऑयल में स्किन के लिए उपयोगी विटामिन-ई, विटामिन-बी और कॉपर जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो चेहरे पर जादूई असर करते हैं। यह तेल मुंहासों को कंट्रोल करता है।
ऑयली चेहरा नहीं दिखता:
इस तेल को चेहरे पर लगाकर चेहरा ऑयली नहीं दिखता बल्कि ऐसा महसूस होता है जैसे आपने चेहरे पर मैट क्रीम लगाई है।
स्किन को अंदर से रखता है हाइड्रेट:
यह तेल स्किन की गहराई तक जाकर स्किन को हाइड्रेट रखता है और स्किन की ड्राईनेस को दूर करता है। जोजोबा तेल में टोकोफेरॉल नामक यौगिक होते हैं, जो विटामिन ई का एक रूप है। यह एजिंग प्रोसेस को धीमा करता है, साथ ही स्किन के टेक्सचर में सुधार करता है। इसके इस्तेमाल से चेहरे की झुर्रियां दूर होती हैं। इस एंटी एजिंग ऑयल से त्वचा संबंधी परेशानियां दूर होती है। अगर आप अपनी त्वचा को खूबसूरत और जवां रखना चाहते हैं, तो जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।